Wednesday - 10 January 2024 - 8:31 AM

सीएम योगी बोले- ‘पर्यटन के लिहाज आगे है यूपी’

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे बहुत सारे स्पाट है जिन्हें इको टूरिज्म की दृष्टि से विकसित किया रहा। गोरखपुर के अलावा 428 वर्ग किलोमीटर के विस्तृत भूक्षेत्र में फैला हुआ गण्डक नदी का पश्चिमी क्षेत्र जनपद महराजगंज सोहगीबरवा वन प्रभाग के रूप में इको टूरिजन्म का बहुत बड़ा सेंटर है।

ये भी पढ़े: NDA में नीतीश बड़े भाई के रोल में कब तक

ये भी पढ़े: नौकरी के लिए आई युवती से रेलवे स्टेशन के VIP रेस्ट हाउस में गैंगरेप

विश्वास जताया कि इको टूरिज्म के क्षेत्र में पयर्टकों को अधिकाधिक संख्या में आकर्षित करने में सफल होंगे। वन विभाग, पयर्टन विभाग और अन्य विभाग मिल कर समेकित दृष्टि से इसे आगे बढ़ाएं। इसे अच्छे परिणाम सामने आएंगे।

ये भी पढ़े: जब सड़कों पर बहने लगी रेड वाइन की नदी तो लोग बोले

ये भी पढ़े: जे.पी.नड्डा की नयी टीम बदलती बीजेपी की साफ़ तस्वीर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पयर्टन दिवस पर प्रदेशवासियों को ह्दय से बधाई दी। उन्होंने कहा कि टूरिज्म का मतलब सिर्फ टूरिस्ट स्पॉट या मनोरंजन नहीं है। इको टूरिज्म न केवल हमें प्रकृति के नजदीक ले जाता है, बल्कि रोजगार की अनंत संभावनाओं के द्वार भी खोलता है। इसलिए इस बार का विश्व पयर्टन दिवस की थीम टूरिज्म एवं रूरल डेवलपमेंट है।

गोरखपुर समेत समूचे प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में पयर्टन की अनंत संभावनाओं को विकसित करने, इसके माध्यम से लोगों को रोजगार दिलाने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान को आगे बढ़ाने की दृष्टि से काम किया जा रहा है। टूरिज्म एवं इको टूरिज्म के जरिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपबल्ध कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में गोरखपुर वन प्रभाग द्वारा निर्मित कराए गए इको टूरिज्म पर दो शार्ट फिल्मों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इन शार्ट फिल्मों को हेरिटेज फाउडेशन ने बनाया है।

उन्होंने माउस क्लिक कर फिल्में देखी और उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का आबादी के हिसाब से न केवल सबसे बड़ा प्रदेश है वरन, यहां पयर्टन की दृष्टि से भी अनंत संभावनाएं हैं।

ये भी पढ़े: Drug Connection : सारा से हो रही है पूछताछ, इधर सैफ-करीना ने छोड़ा घर

ये भी पढ़े: आपदा को अवसर में बदलने का नारा देने वाले इस अवसर को क्यों नहीं देख पा रहे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com