Saturday - 6 January 2024 - 3:58 PM

जे.पी.नड्डा की नयी टीम बदलती बीजेपी की साफ़ तस्वीर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने अपनी नई टीम में जो कौशल दिखाया है उसमें समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. इस टीम में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई गई है. कोशिश की गई है कि सभी प्रदेशों के लोग राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हिस्सा बनें. प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाकर पहली बार 23 कर दी गई है ताकि पार्टी की नीतियां बताने वालों की संख्या ज्यादा रहे.

भारतीय जनता पार्टी का मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को पहली बार बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं मिली है लेकिन उनकी जगह पर उत्तर प्रदेश से हाल ही में सांसद बनने वाले तेज़ तर्रार युवा नेता ज़फर इस्लाम को शामिल किया गया है. ज़फर इस्लाम को पार्टी में ज़िम्मेदारी देने की असल वजह यह है कि यह वही चेहरा है जो कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया को तोड़कर बीजेपी में लाये थे और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनवाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी.

भारतीय जनता पार्टी की इस नई टीम में महिलाओं का खासतौर पर ध्यान रखा गया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महिलाओं की संख्या पहले 08 हुआ करती थी जिसे बढ़ाकर अब 13 कर दिया गया है. पांच महिला नेताओं को उपाध्यक्ष और तीन को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. इसी तरह से तीन महिला नेताओं को पार्टी प्रवक्ता की ज़िम्मेदारी दी गई है. अब तक सिर्फ एक महिला को ही प्रवक्ता बनाया गया था. पिछली कार्यकारिणी में मीनाक्षी लेखी पार्टी प्रवक्ता थीं. इस बार की टीम में वह शामिल नहीं हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने प्रवक्ताओं की ज़िम्मेदारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, सांसद अपराजिता सारंगी, राजू बिष्ट, हिना गावित और राजीव चंद्रशेखर को शामिल किया है. सैय्यद शाहनवाज़ हुसैन, सुधांशु त्रिवेदी, संबित पात्रा, राजीव प्रताप रूड़ी, नलिन कोहली, वाम वदक्कन और गोपाल कृष्ण अग्रवाल पहले से पार्टी प्रवक्ता की ज़िम्मेदारी निभा रहे थे. पार्टी ने उनकी पुरानी ज़िम्मेदारी को बरकरार रखा है.

जे.पी.नड्डा की इस टीम में 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आठ राष्ट्रीय महामंत्री, 13 राष्ट्रीय मंत्री, एक कोषाध्यक्ष और एक सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

नड्डा की नयी टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर डॉ. रमन सिंह (छत्तीसगढ़, वसुंधरा राजे सिंधिया (राजस्थान), राधामोहन सिंह (बिहार), बैजयंत जय पांडा (ओडिशा), रघुबर दास (झारखंड), मुकुल रॉय ( पश्चिम बंगाल), रेखा वर्मा (उत्तर प्रदेश), अन्नपूर्णा देवी (झारखंड), डॉ. भारती बेन शियाल (गुजरात), डी.के. अरुणा (तेलंगाना), एम चौबा एओ (नागालैंड) और अब्दुला कुट्टी (केरल) शामिल किया गया है.

राष्ट्रीय महामंत्री के तौर पर भूपेंद्र यादव (राजस्थान), अरुण सिंह (उत्तर प्रदेश), कैलाश विजयवर्गीय (मध्य प्रदेश), दुष्यंत कुमार गौतम (दिल्ली), डी. पुरूंदेश्वरी (आंध्र प्रदेश), सीटी रवि (कर्नाटक), तरुण चुग (पंजाब), दिलीप सैकिया (असम) को शामिल किया गया है. इनके अलावा दिल्ली के बी.एल.संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन की ज़िम्मेदारी दी गई है.

राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री के तौर पर वी. सतीश ( मुंबई), सौदान सिंह (रायपुर), शिवप्रकाश (लखनऊ) को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. राष्ट्रीय मंत्री के तौर पर विनोद तावड़े (महाराष्ट्र), विनोद सोनकर (उत्तर प्रदेश), विश्वेश्वर टूडू (ओडिशा), सत्या कुमार (आंध्र प्रदेश), सुनील देवधर (महाराष्ट्र), अरविंद मेनन (दिल्ली), हरीश द्विवेदी (उत्तर प्रदेश), पंकजा मुंडे (महाराष्ट्र), ओमप्रकाश धुर्वे (मध्य प्रदेश), अनुपम हाजरा (पश्चिम बंगाल), डॉ. नरेंद्र सिंह (जम्मू-कश्मीर), विजया राहटकर (महाराष्ट्र), अलका गुर्जर (राजस्थान) को शामिल किया गया है. उत्तर प्रदेश के राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के सुधीर गुप्ता को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

केंद्रीय कार्यालय सचिव के तौर पर महेंद्र पांडेय (उत्तराखंड) को ज़िम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश के अमित मालवीय को आईटी सेल एवं सोशल मीडिया का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया गया है. कर्नाटक के तेजस्वी सूर्या को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ज़िम्मेदारी दी गई है.

इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सोशल इंजीनियरिंग को बड़े कौशल से पेश किया है. तेलंगाना के डॉ. के लक्ष्मण को ओबीसी मोर्चा का ज़िम्मा दिया है. उत्तर प्रदेश के राजकुमार चाहर को किसान मोर्चा, मध्य प्रदेश के लाल सिंह आर्य को अनुसूचित जाति मोर्चा, झारखंड के समीर ओरांव को अनुसूचित जनजाति मोर्चा, महाराष्ट्र के जमाल सिद्दीकी को अल्पसंख्यक मोर्चा, की ज़िम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के बाद प्रयागराज में लगे रेप आरोपित बीजेपी नेताओं के पोस्टर

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्या सियासत की सेहत के लिए ज़रूरी है पोस्टर

यह भी पढ़ें : तो क्या मोदी सरकार के इस कदम से श्रम क्षेत्र में होगा बदलाव

यह भी पढ़ें : IPL 2020 : … तो इस वजह से दोनों टीमों के बीच होगा तगड़ा मुकाबला

राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की बात करें तो इसमें भी पार्टी ने राज्यों में संतुलन बिठाया है. उत्तराखंड के सांसद अनिल बलूनी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी बनाये गए हैं. बिहार के एमएलसी संजय मयूख सह-प्रभारी की भूमिका में रहेंगे. इनके अलावा संबित पात्रा (ओडिशा), सुधांशु त्रिवेदी (उत्तर प्रदेश), बिहार के सैयद शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी, नलिन एस कोहली (दिल्ली), राजीव चंद्रशेखर (कर्नाटक),
गौरव भाटिया (उत्तर प्रदेश), सैय्यद जफर इस्लाम (उत्तर प्रदेश), टॉम वडक्कन(केरल), संजू वर्मा (मुम्बई), गोपाल कृष्ण अग्रवाल (दिल्ली), इकबाल सिंह लालपुरा (पंजाब), सरदार आरपी सिंह (दिल्ली), राज्यवर्धन सिंह राठौर (राजस्थान), अपराजिता सारंगी (ओडिशा), हिना गावित (महाराष्ट्र), गुरुप्रकाश (बिहार), मम्होनलुमो किकोन (नागालैंड), नुपुर शर्मा (दिल्ली), राजू बिष्ट (पश्चिम बंगाल) और केके शर्मा (दिल्ली) को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com