जुबिली न्यूज़ डेस्क
नागरिकता संशोधन विधेयक, लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी पास हो गया है। लोकसभा में इस बिल के समर्थन में 125 मत पड़े वहीं इसके विपक्ष में कुल 105 वोट पड़े। नागरिकता विधेयक को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है। अब राष्ट्रपति के विधेयक पर हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा।
नागरिकता संशोधन बिल के दोनों सदनों में पास होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के संवैधानिक इतिहास का काला दिन बताया है।
इस बिल पर बॉलीवुड के भी कई सितारों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लिखा, मेरा एक दोस्त असम के डिब्रूगढ़ में फंस चुका है।वो होटल से एयरपोर्ट नहीं जा पा रहा क्योंकि असम में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं। गनशॉट्स को सुना जा सकता है। कारों को तबाह किया जा रहा है। उम्मीद है वहां किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ होगा। असम से कोई न्यूज है?
A friend is stuck in Dibrugarh,Assam. Can’t leave the hotel for the airport because of violent protests on the streets against #CAB, #NRC… can hear gunshots… people and cars are getting beaten up. Hope there is no loss of life. Any news from Assam ?
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 11, 2019
बता दें कि असम में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में ज़बरदस्त प्रदर्शऩ हो रहा है। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। कई जगह प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ भिड़ंत भी हुई है। यहां के कई जिलों में इन्टरनेट को बंद कर दिया गया है।
वहीं ट्विटर पर भी यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, खुद की डिग्री फर्जी है लेकिन दूसरों के कागज पूरे चाहिए…
खुद की डिग्री फर्जी है लेकिन दूसरों के कागज पूरे चाहिए…
😂😂😂#CAB2019— जय प्रकाश सिंह (@JPSingh_SP) December 11, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा कि, मेरा देश बदल रहा है
मेरा देश बदल रहा है
— Ghanshyam Thacker (@Grthackerbjp) December 11, 2019
यह भी पढ़ें : ऑडियो लीक होने से खुली LU की पोल, चल रही थी बड़ी धांधली
यह भी पढ़ें : सुसाइड से पहले कमरे की दीवार पर लिख गई ये शब्द