Wednesday - 10 January 2024 - 8:13 AM

ऑडियो लीक होने से खुली LU की पोल, चल रही थी बड़ी धांधली

जुबिली न्यूज़ डेस्क

अभी हाल ही में सीटेट का भी पेपर आउट होने का मामला थमा भी नहीं था कि लखनऊ विश्विद्यालय में लॉ डिपार्टमेंट का पेपर आउट होने का बड़ा खुलासा होने से शिक्षा विभाग में चल रही धांधली की पोल खोल दी है।

विश्विद्यालय की एक लॉ स्टूडेंट के पांच ऑडियो लीक होने के बाद प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन ऑडियो में साफ़-साफ़ सुना जा सकता है कि उच्च पदों पर बैठे लोग किस तरह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

वायरल ऑडियो में विश्विद्यालय से लॉ कर रही हिन्द कालेज की चेयस्पर्सन डॉक्टर ऋचा प्रशासन के लोगों का नाम लेकर उनसे पेपर में आने वाले सवालों के बारे में पूछ रही हैं। तथा अगले दिन की कॉल आडियो में वो प्रश्न सही सही बताने के लिए धन्यवाद भी दे रही हैं। इतना ही नहीं डॉ ऋचा विश्विद्यालय के कार्यवाहक कुलपति एसके शुक्ल को अपने ही घर का होने की बात भी बार-बार कह रही हैं।

इस धांधली के खुलासा होने के बाद छात्रों में भारी आक्रोश है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिकायत पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है।

साथ ही मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो तथा इस कांड में संलिप्त सभी लोग तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें और डॉक्टर ऋचा पर भी विधि सम्मत कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए।

ऑडियो में क्या है

ऑडियो- 1

पहले ऑडियो में डॉ ऋचा जिस व्यक्ति से बात कर रही हैं उससे मिलने को कहती है। साथ ही खर्चा देने के लिए भी बोलती है। इसके आलावा वह यह भी कह रही है कि, वीसी तो अपने ही हैं, शुक्ला जी।

ऑडियो- 2

दूसरे ऑडियो में डॉ ऋचा बता रही है कि, ‘अशोक कुमार सर ने जो बताया सब वही आ गया, आज का पेपर तो ठीक हो गया, कमर्शियल लॉ को बताए कुछ बनाया हो तो।’

ऑडियो- 3

तीसरे ऑडियो में आवाज स्पष्ट नहीं है लेकिन फोन कॉल में डॉ ऋचा से जो व्यक्ति बात कर रहा है वह प्रश्न बता रहा हैं।

ऑडियो- 4

चौथे ऑडियो में डॉ ऋचा नंदकिशोर नाम के किसी व्यक्ति का जिक्र करती है। इसी ऑडियो में वह यह भी कहती हैं कि, ‘वीसी अपने घर का है फेल हो गई तो आप सबकी बहुत बदनामी होगी।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com