Wednesday - 10 January 2024 - 6:20 AM

INDvsENG, 1st Test : ये हो सकती है प्लेइंग 11

जुबिली स्पेशल डेस्क

चेन्नई। हाल में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराने वाली भारतीय टीम शुक्रवार को एम चिदंबरम स्टेडियम पर इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए जोर लगायेगी। दोनों देशों के लिए यह सीरीज काफी अहम है।

दरअसल चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेंगी।

दोनों टीमों ने पिछली सीरीज में शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया जबकि इंग्लैंड की टीम ने भी श्रीलंका को धूल चटायी है।

ऐसे पहुंच सकती है फाइनल में

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत इस समय पहले स्थान पर है। जबकि इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद चौथे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का अपना आगामी दौरा स्थगित कर दिया है जिससे दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बना ली है।

ह भी पढ़े :  IPL-14 : इस दिन होगी नीलामी

ह भी पढ़े : इंग्लैंड का शिकार करने को तैयार है TEAM IND, देखें पूरा शेड्यूल

फाइनल की दूसरे स्थान की टीम के लिए मुकाबला अब तीन टीमों भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिमट गया है। भारत और इंग्लैंड की सीरीज से ही फाइनल की दूसरी टीम का फैसला होगा जो इस साल जून में इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। भारत-इंग्लैंड सीरीज का परिणाम ही तय करेगा कि इन तीन टीमों में से कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी।

ये हो सकते हैं सलामी बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की सबसे बड़ी परेशानी थी सलामी बल्लेबाजी। शुरुआती दो टेस्ट मुकाबले में सलामी बल्लेबाजों ने निराश किया था।

पृथ्वी शॉह और मयंक अग्रवाल पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में सलामी बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है। दोनों खिलाडिय़ों ने ऑस्ट्रेलिया में अंतिम दो टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी।

ये हो सकता है मध्यक्रम

सलामी बल्लेबाज के बाद तीसरे नम्बर पुजारा का खेलना तय है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तेज पिच पर जोरदार खेल दिखाया है। जबकि नियमित कप्तान विराट अपने चौथे नंबर पर लौटेंगे। ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों में कप्तानी करने वाले अजिंक्या रहाणे पांचवें नंबर पर रहेंगे।

साहा और पंत में किसको मिलेगा मौका

भले ही पंत ने अच्छा खेल दिखाया है लेकिन भारतीय पिचों पर साहा का खेल अच्छा रहा है। इतना ही नहीं पंत विकेटकीपिंग के मामले में थोड़े कमजोर जरूर है।

यह भी पढ़े : तो इस वजह से पहली बार नहीं होगा रणजी ट्राफी का आयोजन

यह भी पढ़े : Pak vs SA : पाकिस्तान ने द.अफ्रीका को चौंकाया

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपिंग के मामले में पंत में खामियां देखने को मिल चुकी है। भारतीय पिचों पर स्पिनरों के सामने साहा विकेट के पीछे ज्यादा अच्छा कर सकते हैं।

कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का खेलना तय है और यदि भारत तीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहता है तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।

कुलदीप काफी समय से टेस्ट में नहीं खेल पाये हैं जबकि तीसरे स्पिनर के लिए स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी शामिल हो सकते हैं।

सिराज या फिर ईशांत किसको मिलेगा मौका

बुमराह पूरी तरह से फिट है जबकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी पूरी तरह से फिट है और लय में नजर आ रहे हैं। इस वजह से देखना होगा कि सिराज को मौका मिलेगा या फिर ईशांत शर्मा को अंतिम 11 में मौका दिया जाता है।

इंग्लैंड की टीम भी है बेहद मजबूत

इंग्लैंड ने ओली पोप को टीम में शामिल किया है ताकि टीम के शीर्ष क्रम में संतुलन बैठाया जा सके। श्रीलंका दौरे में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले कप्तान जो रुट का यह 100वां टेस्ट होगा।

रुट ने 2012 में नागपुर में भारत में ही अपना टेस्ट पदार्पण किया था और अब वह भारत में ही अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं। इसके आलावा बेन स्टोक्स और जोस बटलर से भी रनों की उम्मीद है। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर से सतर्क रहना होगा। आर्चर के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड पर सबकी नजरे होगी।

ये है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (संभावित) 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

ये है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (संभावित)

ओली पोप, डोमिनिक सिबले, जो रूट (कप्तान), डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, डोम बेस, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com