Monday - 5 August 2024 - 1:02 AM

कोई भी ट्रक रोके तो गृह मंत्रालय को करें फोन

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान जरूरी और गैर जरूरी सामानों को लेकर जा रहे ट्रकों को पुलिस और प्रशासन द्वारा रोके जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। गृह मंत्रालय ने कहा कि अगर अब कोई खाली या भरे ट्रक को रोकता है तो इसकी शिकायत गृह मंत्रालय को करें।

देश के किसी भी हिस्से में सामान से भरे ट्रक या खाली ट्रकों को किसी राज्य की पुलिस या किसी भी विभाग के अधिकारी रोक रहे हैं, तो ड्राइवर सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय के कंट्रोल नंबर पर फोन करें।

ये भी पढ़े: एनसीईआरटी पढ़ायेगा परमार्थ के यह कीर्तिमान

केंद्र सरकार ने कहा है कि इस तरह की घटना कहीं भी होती है तो गृह मंत्रालय कंट्रोल रूम के फोन नंबर 1930 पर कॉल करके सूचना दी जाए। इस पर तुरंत कार्रवाई होगी।

देश में ट्रकों की निर्बाध आवाजाही में अड़ंगा लगाने की कुछ शिकायत मिलने के बाद केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कई राज्यों से इस तरह की सूचना मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़े: शहीद कर्नल के परिवार को 50 लाख की मदद

राज्यों के सीमावर्ती इलाकों, जहां 2 राज्य या 2 जिलों की सीमा मिल रही है, से ट्रकों के रोकने की ज्यादा शिकायतें मिल रही हैं। इसीलिए ट्रकरों को, ड्राइवरों को और ट्रांसपोर्ट कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि इस तरह की कोई घटना होती है तो उसकी सूचना सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम में दें।

यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सप्ताह के सातों दिन काम करता है। वहां अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी भी बैठ रहे हैं, ताकि समस्या का जल्द समाधान हो सके।

ये भी पढ़े: मजदूरों का इतना अपमान क्यों ?

राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी ट्रकों की आवाजाही में व्यवधान पड़ रहा है। कहीं टोल बूथ पर कोई जबरन रोक रहे हैं, तो कहीं कोई और व्यवधान आ रहा है।

एनएच पर इस तरह की कोई घटना होती है तो ड्राइवरों को निर्देश दिया गया है कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के कंट्रोल रूम नंबर 1033 पर कॉल करके सूचना दें। इस पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।

उक्त अधिकारी का कहना है कि अभी तो लॉकडाउन में काफी हद तक छूट मिल गई है। जब छूट नहीं थी, तब भी ट्रकों या सामानों की आवाजाही में कोई रोक नहीं थी। अब, जबकि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और आर्थिक गतिविधियों को खोला जा रहा है। ऐसे में ट्रकों को रोकना अनुचित है। इसलिए अब इसकी मानिटरिंग केंद्रीय स्तर से की जाएगी।

ये भी पढ़े: काम की गारंटी हो तो रुक भी सकते हैं प्रवासी मजदूर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com