Wednesday - 10 January 2024 - 12:01 PM

उपचुनाव से पहले कांग्रेस के एक और विधायक ने दिया इस्तीफा

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस के एक और विधायक ने उपचुनाव से ठीक पहले विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने रविवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपना त्यागपत्र सौंप दिया।

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि 2 दिन पहले राहुल सिंह ने उनसे मुलाकात की थी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला सुनाया था। हालांकि उस समय प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें विचार करने के लिए दो और दिनों का समय दिया था इसकी समय सीमा खत्म हो गई थी।

यह भी पढ़ें : कोरोना की चपेट में आई भाजपा कैसे लड़ेगी चुनाव 

यह भी पढ़ें : 26 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में क्या होने वाला है ?

कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने रविवार सुबह प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे प्रोटेम स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है। इस तरह मध्य प्रदेश विधानसभा में एक और सीट रिक्त हो गई है जिस पर बाद में उपचुनाव होगा।

राहुल सिंह पहली बार जीतकर विधायक बने थे लेकिन महज डेढ़ साल के बाद ही रविवार को उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद राहुल बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट किया है।

सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘असत्य पर सत्य की जीत के पर्व विजयादशमी पर आज दमोह से कांग्रेस के युवा विधायक राहुल लोधी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर सत्य और विजय का रास्ता चुना है। भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित होने पर मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।’

यह भी पढ़ें : बिहार की जंग तेजस्वी और नीतीश के बीच है

यह भी पढ़ें : इमरती देवी ने क्यों कहा- ‘पार्टी जाए भाड़ में’

बता दें, इससे पहले ही 25 विधायक कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जा चुके हैं। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने जा रहे हैं। 3 नवंबर को मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक के इस्‍तीफे के बाद राजनीतिक बयानबाली भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका। लगता है भाजपा में असली भाजपाइयों से अधिक बिके हुए ग़द्दार कॉंग्रेसी मामा भर देगा। मुझे उन ईमानदार संघ व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने भाजपा को यहाँ तक पहुँचाया। जयंत मलैया जी कहॉं हैं?

जिसके जवाब में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को ये कहते हुए शर्म नहीं आती, क्या पूरी कांग्रेस ही बिकाऊ है। इतने वर्षों तक जो आपके साथ रहे, आपके साथ काम किया, आपने टिकट दिया और आज आप सबको बिकाऊ कह रहे हैं। सच बात ये है कि जब आपकी सरकार थी तो आपने पूरे प्रदेश को बेच दिया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com