Saturday - 13 January 2024 - 6:03 PM

कोरोना की चपेट में आई भाजपा कैसे लड़ेगी चुनाव

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोरोना का कहर लगातार टूट रहा है। आलम तो यह है कि कोरोना की चपेट में अब राजनीतिक दल के कई नेता आ रहे हैं। अगर बात बिहार की जाये तो वहां पर चुनाव होने जा रहा है लेकिन उससे पहले एनडीए के आधे दर्जन से ज्यादा नेता कोरोना की चपेट में आ गए है।

नीतीश कुमार कोरोना को रोकने का भले ही दावा करे लेकिन वहां पर हालात अब बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव भी कोरोना वायरस को लेकर सरकार की नाकामी को विधान चुनाव में जोर-शोर से उठा रहे हैं।

हालांकि बिहार में चुनाव से ठीक बीजेपी और जेडयू के कई नेता कोरोना की चपेट में आ गए है। बिहार विधानसभा चुनाव के बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई है।

देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

फडणवीस ने ट्वीट किया कि मैं लॉकडाउन के बाद से हर दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं! मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और फिलहाल आइसोलेशन में हूं।

डॉक्टर्स की सलाह पर दवा और उपचार चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें। सभी लोग अपना ध्यान रखें ..

सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जांच में स्थिति सामान्य पायी गयी है और मैं बहुत जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए मैदान में भी लौटूंगा.’..

यह भी पढ़ें : पाक आतंकियों का भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है चीन

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने अपनी पूर्व सहयोगी महबूबा मुफ्ती को बताया देशद्रोही

यह भी पढ़ें : इस प्राइवेट स्कूल पर पीएमओ की नज़र हुई टेढ़ी

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कमलनाथ के आइटम से क्यों कुम्हलाने लगा कमल

बता दें कि सुशील कुमार मोदी, पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, मंगल पांडे और जेडीयू के विजय कुमार मांझी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। देखा जाये तो बिहार चुनाव से पहले एनडीए के सात नेता कोरोना की चपेट में आ गए है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com