Wednesday - 10 January 2024 - 8:00 AM

सावधान! यूपी समेत 9 राज्यों में बर्ड फ्लू.. पक्षियों के संपर्क में आने से बचें

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना के बीच अब लोगों में बर्ड फ्लू की दहशत देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश समेत अब तक 9 राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो चुकी है।

रविवार को केंद्र के पशुपालन और डेयरी विभाग ने अपने बयान में कहा कि सात राज्यों में इसके प्रसार की पुष्टि हुई है, जिनमें केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में स्थिति थोड़ी विकट है। महाराष्ट्र के परभणी जिले में पक्षियों की मौत के बाद उसके 10 किलोमीटर के दायरे में पक्षियों की खरीब बिक्री पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली में डीडीए के संजय लेक में पक्षियों की मौत के बाद आसपास के इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी चिड़ियाघर में कुछ पक्षियों की मौत के बाद अलर्ट जारी किया गया है। चिड़ियाघर के एक किलोमीटर दायरे में विशेष अभियान चलाया गया है। इसके साथ ही पक्षियों और जानवरों की अस्वाभाविक मौत को लेकर सावधानी बरतने और प्रशासन को सूचित करने की बात कही गई है। उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। लोगों से चिडिय़ाघर और पक्षी अभयारण्य जाने से बचने की अपील भी की गई है। किसी भी तरह के पक्षी के संपर्क में आने से बचें। प्रशासन से कहा गया है कि वह किसी भी पक्षी की अप्राकृतिक मौत की जानकारी साझा की जाए।

इसके बाद शाम को महाराष्ट्र के पशुपालन आयुक्त सचिंद्रप्रताप सिंह ने कहा कि राज्य से लिए गए सैंपल में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस मिलने की पुष्टि हुई है।

महाराष्ट्र के पशुपालन आयुक्त का कहना है कि बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए परभणी और लातूर के केंद्रों से एक किलोमीटर के दायरे में पक्षियों को मारने के आदेश दिए गए हैं।

रविवार को हिमाचल प्रदेश की पोंग डैम लेक वन्यजीव अभयारण्य में 215 प्रवासी पक्षी मृत मिले, अधिकारियों के अनुसार समझा जा रहा है कि इसके बाद बर्ड फ्लू से मरने वाले कुल प्रवासी पक्षियों की संख्या 4,235 हो गई है।

इस बीच शनिवार को सोलन जिले में चंडीगढ़-शिमला हाइवे के किनारे बहुत सारे मरे हुए पोल्ट्री पक्षी फेंके हुए मिले थे। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बहुत सारे कौए भी मरे हुए मिले हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि 10 किलोमीटर का सर्विलांस ज़ोन बनाया गया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: किसने की व्हाट्सएप- फेसबुक पर बैन लगाने की मांग

ये भी पढ़ें:  ओली ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

ये भी पढ़ें: केजीएफ 2 के टीजर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मिले इतने व्यूज 

इस बीच, पंजाब में गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी ने रविवार को पोल्ट्री किसानों और चिकन खाने वालों के लिए एक एडवाइजरी जारी की।

एडवाइजरी में कहा गया कि पंजाब में फिलहाल बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं आया है, फिर भी पोल्ट्री किसान ज़्यादा सतर्क रहें और साफ-सफाई का ध्यान रखें। इसमें यह भी कहा गया, “70 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा तापमान पर ठीक से खाना पकाने से इन्फ्लूएंजा वायरस मर जाता है। एक फार्म से दूसरे फार्म में आमतौर पर जीवित पक्षियों, लोगों और दूषित वाहनों, उपकरणों के जरिए संक्रमण फैलता है।”

ये भी पढ़ें: पुराने रंग में दिखने लगे हैं नीतीश कुमार

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले ममता ने चला ‘फ्री वैक्सी‍न’ दांव

ये भी पढ़ें:  भारत में दूषित हवा से हो रहा है स्वत: गर्भपात

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com