Monday - 28 October 2024 - 1:51 PM

बिहार चुनाव का परिणाम आने में हो सकती है देरी

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज शाम को खत्म हो जायेगा। उसके बाद 10 नवंबर को पता चलेगा कि बिहार की सत्ता में कौन काबिज होगा। फिलहाल ऐसी खबर है कि कोरोना प्रोटोकाल के कारण विधानसभा सीटों के परिणाम आने में देरी हो सकती है।

चुनाव आयोग ने ही ऐसी आशंका व्यक्त की है। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम इस बार आने में थोड़ी देरी होगी।

आयोग के मुताबिक कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर बूथों की संख्या में 45 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण सभी बूथों के वोटों की गिनती में थोड़ा अधिक समय लगेगा।

यह भी पढ़ें : ‘कोरोना काल में सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे निजी स्कूल’

यह भी पढ़ें : अब भारत में वॉट्सऐप से कर सकेंगे पेमेंट, जानें कैसे होगा

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के मुताबिक मतगणना हॉल के अंदर अधिकतम सात मतगणना टेबल ही लगाने की अनुमति होगी। इस तरह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-4 हॉल की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें : जो बाइडन : इतिहास रचने की ओर

यह भी पढ़ें :  कोरोना महामारी, भारत और कुपोषण

आयोग के मुताबिक मतगणना टेबल पर कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के केयरिंग केस को लाने के पूर्व सेनेटाइज किया जाएगा। कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के डी सीलिंग और चुनाव परिणाम को प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक टेबल पर एक कर्मी प्रतिनियुक्त होंगे।

चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि सभी स्ट्रांग रूम की सख्त सुरक्षा की व्यवस्था की है। आयोग के दिशा-निर्देश के मुताबिक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, कोई भी उम्मीदवार या दल के प्रतिनिधि इसे देख सकते हैं।

बड़े पर्दे पर चुनाव परिणाम प्रदर्शित किया जाएगा। आयोग ने निर्देश दिया है कि बड़े पैमाने पर मतगणना (काउंटिंग) एजेंट को जगह उपलब्ध कराने में कठिनाई हो तो ऐसी स्थिति में कंट्रोल यूनिट के माध्यम से प्रदर्शित होने वाले चुनाव परिणामों को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाएगी। ताकि मतगणना एजेंट को असुविधा नहीं हो।

पोस्टल बैलेट के लिए अलग व्यव्यस्था

चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट की गिनती को लेकर अतिरिक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी की आवश्यकता जतायी है। इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी/ सहायक निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में अलग हॉल की व्यवस्था करने की स्वीकृति भी दी है।

यह भी पढ़ें : इस दीवाली ग्रीन पटाखे, न माने तो चलेगा मुकदमा

यह भी पढ़ें : जो बाइडेन भी समझते हैं भारत के साथ मैत्री का महत्व

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के मुताबिक मतगणना केंद्र सभी जिलों में बनाये गए है। सभी केंद्रों के सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से सभी जिलों में निर्देश जारी किए गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com