Wednesday - 10 January 2024 - 4:08 PM

अब भारत में वॉट्सऐप से कर सकेंगे पेमेंट, जानें कैसे होगा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के यूजर्स अब भारत में मनी ट्रांसफर आसानी से कर सकेंगे। वॉट्सऐप के जरिए आप किसी दूसरे वॉट्सऐप यूजर्स को या यूपीआई आईडी में पैसा भेज सकते हैं। दरअसल यूपीआई पेमेंट सर्विस लॉन्च करने के लिए वॉट्सऐप को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल गई है।

वॉट्सऐप काफी समय से यूपीआई सिस्टम का परीक्षण कर रहा था लेकिन प्राइवेसी का मामला अटका हुआ था। एनपीसीआई ने वॉट्सऐप पे को लाइव करने की अनुमति फेज वाइज दी है। फिलहाल 20 लाख यूजर्स ही इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे।

ये भी पढ़े: Corona Update : 24 घंटे में सामने आये 47 हजार 638 नए मामले

ये भी पढ़े: ट्रंप चुनाव हारे तो भी बनायेंगे एक रिकॉर्ड

क्या है WhatsApp Pay सर्विस

वॉट्सऐप पे का भारत में दो साल से बीटा टेस्टिंग में चल रही है। पेमेंट मैथड में आ रहीं कुछ दिक्कतों की वजह से भारत में WhatsApp Pay अभी तक आधकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन अब व्हाट्सऐप पे जल्द भारत में लॉन्च हो जाएगा। ये सर्विस यूपीआई पर आधारित है, इस सर्विस के शुरू होने पर आप कहीं भी और कभी भी किसी को पैसे भेज पाएंगे।

ये भी पढ़े: योगी सरकार ने अब तक इतने माफियाओं की सम्पत्ति पर कसा शिकंजा

ये भी पढ़े: SC/ST पर टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

इनको मिलेगी कड़ी टक्कर

फिलहाल भारत में वाॅट्सऐप के 200 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं। माना जा रहा है कि वॉट्सऐप पे के लॉन्च होने से यूपीआई पेमेंट मार्केट में फोन पे, पेटीएम, गूगल पे आदि को कड़ी टक्कर मिलेगी।

लागू होगा नया नियम

NPCI ने UPI में प्रोसेस्ड ट्रांजैक्शन के कुल वॉल्यूम पर 30 फीसदी की सीमा लगाई है जो सभी थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स के लिए लागू है। ये नियम 1 जनवरी 2021 से लागू होगा। NPCI ने प्रेस रिलीज में कहा कि UPI के प्रति महीने 2 अरब ट्रांजैक्शन की संख्या पर पहुंचने और भविष्य में ग्रोथ देखते हुए ये किया गया है।

बयान के मुताबिक इससे UPI इकोसिस्टम के आगे बढ़ने के साथ उसके जोखिमों को दूर करने और सुरक्षा बेहतर करने में मदद मिलेगी। 30 फीसदी की सीमा को पिछले तीन महीने के दौरान UPI में प्रोसेस्ड ट्रांजैक्शन के कुल वॉल्यूम के आधार पर कैलकुलेट किया जाएगा।

ये भी पढ़े: किसानों के हित में यूपी सरकार का बड़ा निर्णय

ये भी पढ़े: योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को दिवाली तोहफा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com