Tuesday - 30 July 2024 - 8:20 PM

BB16: फहमान खान धमाकेदार एंट्री से सुंबुल हुईं खुश, शालीन-टीना के उड़े होश

जुबिली न्यूज डेस्क

‘बिग बॉस 16’  का आज रात का एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. आज रात को शो में सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है. कलर्स टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो ने ऑडियंस की उत्सुकता को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. आज ‘बिग बॉस’ के घर में इमली और आर्यन सिंह राठौर का मिलन होने जा रहा है. प्रोमो देखर फैन्स से आज रात के एपिसोड का इंतजार नहीं हो पा रहा है.

फहमान खान धमाकेदार एंट्री

आज ‘बिग बॉस’ के घर में इमली फेम फहमान खान धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं. उनकी एंट्री ने सभी घरवालों के होश उड़ा दिए हैं. लेकिन फहमान खान को देखकर ‘इमली’ में उनकी को-स्टार रह चुकी सुम्बुल तौकीर खान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में नजर आता है कि सुम्बुल फहमान को देखते ही उनके ऊपर कूद जाती हैं.

सुम्बुल फहमान खान को देख हुई इमोशनल

सुम्बुल उनके प्यारे दोस्त फहमान खान को देख इमोशनल होते नजर आती हैं. साथ ही वह कहते दिखती हैं कि फहमान आ गया है तो उन्हें अब और कुछ नहीं चाहिए. सुम्बुल फहमान से पूछती हैं कि वह तो नहीं आने वाले थे तो फिर अचानक कैसे आ गए. जिसपर बड़े ही प्यारे अंदाज में जवाब देते हुए फहमान कहते हैं “तुझे जरूरत थी , इसलिए आ गया.” सुम्बुल उनके दोस्त फहमान पर प्यार लुटाते हुए उन्हें “आई लव यू” कहते भी दिखती हैं.

https://www.instagram.com/reel/ClVWrrGLrZr/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8e839a49-7146-4089-b5fa-a231c0eea21f

फहमान खान की एंट्री ने उड़ाए होश

फहमान खान की घर में एंट्री के बाद टीना दत्ता और शालीन भनोट के चेहरे उतरे हुए नजर आते हैं. इस प्रोमो वीडियो को देखकर लगता है कि आज बिग बॉस के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. साथ ही देखने वाली बात तो ये होगी कि फहमान खान की एंट्री सुम्बुल, शालीन और टीना के रिश्ते को क्या मोड़ देती है.

ये भी पढ़ें-जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री बैन, वजह कर देगी हैरान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com