Sunday - 14 January 2024 - 2:54 AM

सड़क पर पहुंची हरियाणा कांग्रेस की लड़ाई, तंवर ने खोल दी पूरी कलई

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कांग्रेस पार्टी में आन्तरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। मध्यप्रदेश और राजस्थान के बाद अब हरियाणा कांग्रेस के अंदर चल रही अंदरुनी कलह की आग अब पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की चौखट तक पहुंच गई है।

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर ने बुधवार को दोपहर नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। तंवर राज्य में हुए टिकट बंटवारे से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया उन्हें टिकट बंटवारे के दौरान अनदेखा किया गया। जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तवज्जो दी है।

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर ने आरोप लगाया कि सोहना विधानसभा सीट का टिकट 5 करोड़ रुपये में बेचा गया था। हम हालात को ठीक कर देंगे। यदि टिकट वितरण अनुचित था, तो जिन लोगों को चुना गया है वे कैसे जीतेंगे ?

अशोक तंवर ने कहा कि मैं टिकट वितरण प्रक्रिया में शामिल था, इसलिए मुझे पता है, ‘ये सरकार बनवाई गई थी, बनी नहीं थी। 14 लोग, जो आज बीजेपी विधायक हैं, उन्हें यहां से भेज दिया गया, उनके 7 सांसदों की कांग्रेस पृष्ठभूमि है। बीजेपी ने मुझे 3 महीने में 6 बार शामिल होने का प्रस्ताव दिया, मैं न गया और न कभी जाऊंगा।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी अभी भी दलबदलू नेताओं को टिकट देने पर विचार कर रही है। एक नेता ने कहा कि तंवर के समर्थकों को अलग-थलग करने के लिए विभिन्न दलों के 10 नेताओं को भी हुड्डा द्वारा टिकट की पेशकश की गई है।

यह भी पढ़ें : अपने-अपने गांधी

यह भी पढ़ें : MCI ने खोली डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के डॉक्टरों की पोल

यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी किसे समझाना चाहती हैं गांधी जी के स्वराज का महत्व

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com