Sunday - 14 January 2024 - 3:47 AM

योगी के अलावा आज 48 मंत्री भी ले सकते हैं शपथ, Deputy Cm के नाम पर सस्पेंस बरकरार

जुबिली न्यूज डेस्क

योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजधानी के इकाना स्टेडियम में शाम चार बजे यह कार्यक्रम होगा। इस भव्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में योगी के अलावा 48 मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं।

सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया है कि योगी 2.0 में सात से आठ महिला मंत्रियों को भी शामिल किया जा सकता है।

वहीं लखनऊ के लोक भवन में गुरुवार को हुई बैठक में योगी आदित्यनाथ को भाजपा विधायक दल का नेता भी चुना गया। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास क्रमश: पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें :  हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन के यहां IT रेड, घर-दफ्तर में तलाशी जारी

यह भी पढ़ें :  दिल्ली AIIMS ने लालू यादव को एडमिट करने से किया इनकार, जानें क्या है वजह?

यह भी पढ़ें :  दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी एश्ली बार्टी ने टेनिस को कहा अलविदा

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका बीजेपी के पांच विधायकों, सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य, राम नरेश अग्निहोत्री, सुशील शाक्य और नंद गोपाल नंदी ने समर्थन किया। गठबंधन सहयोगी निषाद पार्टी के संजय निषाद और अपना दल (एस) के आशीष पटेल ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया।

इसके बाद में शाम को योगी ने पार्टी और गठबंधन के नेताओं के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश किया।

आज शाम होने वाजे समारोह में पीएम मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के उपमुख्यमंत्री और विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे।

हालांकि डिप्टी सीएम के नाम पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इकोनॉमिक्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले बताया कि पिछली कैबिनेट के कई मंत्रियों को बरकरार रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें :  ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दलित शख्स ने किया पोस्ट और फिर…

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के स्कूल में लगा बुर्के पर प्रतिबंध, हंगामा

यह भी पढ़ें : क्या अमेरिका के इस कदम से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ जायेगा?

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रजेश पाठक, श्रीकांत शर्मा, महेंद्र सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी और संदीप सिंह को एक और मौका मिलने की संभावना है।

वहीं योगी के कैबिनेट में नए चेहरों में बेबी रानी मौर्य, असीम अरुण और राजेश्वर सिंह के शामिल होने की संभावना है, जो शपथ लेने वाले 48 मंत्रियों में शामिल होंगे।

साल 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो डिप्टी सीएम की घोषणा की थी। इस बार दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा मंच पर मौजूद थे, लेकिन योगी आदित्यनाथ या अमित शाह ने कोई घोषणा नहीं की।

विधायकों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई सरकार वादों को पूरा करने के लिए एक टीम के रूप में काम करेगी। उन्होंने अपने नए सहयोगियों को आगाह करते हुए कहा, “यह जीत साबित करती है कि यूपी के लोगों ने वंशवादी राजनीति को खारिज कर दिया है और बिना किसी पूर्वाग्रह के लोगों के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार को प्राथमिकता दी है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com