जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निर्माणाधीन महिला और बाल चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुँचीं कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा पीली ईंटों को देखकर इतना ज्यादा नाराज़ हो गईं कि ठेकेदार को उल्टा लटका देने की धमकी देने लगीं.
आराधना मिश्रा ने ठेकेदार पर चिल्लाते हुए कहा कि तुम लोगों के पास ज़रा सी भी शर्म नहीं है क्या. महिलाओं और बच्चो के लिए बन रहे अस्पताल में पीली ईंटें लगा रहे हो. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इस तरह की बेईमानी करने की.
आराधना मिश्रा ने इसके फ़ौरन बाद सीएमओ से बात की. उन्होंने सीएमओ से कहा कि अगर ठेकेदार और कार्यदायी संस्था के खिलाफ उन्होंने एक्शन नहीं लिया तो यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा. उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर कराने और उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराने की बात भी कही.
लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बन रहे इस महिला एवं बाल चिकित्सालय के लिए सरकार ने मार्च 2017 में सात करोड़ 47 लाख रुपये मंज़ूर किये थे. इसमें से पांच करोड़ 70 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है. यह पचास बेड का अस्पताल है. इसे वर्ष 2018 में ही पूरा हो जाना था लेकिन अब तक सिर्फ 65 फीसदी कम ही हो पाया है.
यह भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के रिटायर्ड वरिष्ठ महाप्रबंधक रहस्यमय स्थिति गायब
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा का रास्ता हुआ आसान, सरकार के सामने आया था ये प्रस्ताव
यह भी पढ़ें : DDC चुनाव के नतीजों से उमर अब्दुल्ला उत्साहित, BJP के बारे में कही ये बात
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
विधायक आराधना मिश्रा ने बताया कि काम से ज्यादा भुगतान हो जाने की वजह से अस्पताल निर्माण में इतनी देरी हो रही है. साथ ही लापरवाही और बेईमानी भी इस स्तर की है कि हज़ारों की संख्या में पीली ईंटें मौके पर मौजूद हैं और सीमेंट का मसाला भी मानक के अनुरूप नहीं है. उन्होंने साफ़ कर दिया है कि अगर ज़िम्मेदारों के खिलाफ तत्काल एक्शन नहीं लिया गया तो यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा.