Saturday - 13 January 2024 - 6:42 AM

UP के अमनदीप यादव ने एशियन हैपकिडो चैंपियनशिप-2022 में जीता स्वर्ण पदक

  • उत्तर प्रदेश के ही अमरीश पिपिल ने रजत व युवांक चौधरी ने जीता कांस्य पदक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमनदीप यादव ने उज्बेकिस्तान की फेरगाना सिटी में 28 जून से 2 जुलाई 2022 तक आयोजित एशियन हैपकिडो चैंपियनशिप-2022 में शानदार प्रदर्शन की छाप छोड़ते हुए पुरुष सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व करते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक रजत व एक कांस्य पदक जीते।

चैंपियनशिप के आखिरी दिन सहारनपुर निवासी अमनदीप ने पुरुष सीनियर के 90 किग्रा भार वर्ग में दमदार फाइट के सहारे भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला। स्वर्ण पदक तक के अपने सफर में अमनदीप ने लगातार पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की। वह इस टूर्नामेंट में भारत के इकलौते स्वर्ण पदक विजेता रहे। अमनदीप यादव इससे पहले कई बार देश का प्रतिनिधत्व कर चुके है।

इससे पहले अमरीश पिपिल ने पुरुष सीनियर के 75 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक और युवांक चौधरी ने पुरुष जूनियर के 70 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। इस चैंपियनशिप में ही भाग ले रहे अजय कुमार जूनियर पुरुष वर्ग के मुकाबले में फाइट के दौरान नाक में चोट लगने के चलते मुकाबले के साथ पदक की होड़ से भी बाहर हो गए थे।

इन पदक विजेताओं को भारतीय हैपकिडो महासंघ के अध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बधाई देते हुए कहा कि भारतीय हैपकिडो खिलाड़ियो ने पदक जीतकर अपनी क्षमताओं का अहसास करा दिया है। इसी के साथ आगामी टूर्नामेंटों के लिए शुभकामनाएं देते हुए डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने उम्मीद जताई कि भारतीय खिलाड़ी अगले अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट और चैंपियनशिप में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने का सिलसिला जारी रखेंगे।

पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
स्वर्ण : अमनदीप यादव (पुरुष सीनियर 90 किग्रा भार वर्ग)
रजत : अमरीश पिपिल (पुरुष सीनियर 75 किग्रा भार वर्ग)
कांस्य : युवांक चौधरी (पुरुष जूनियर 70 किग्रा भार वर्ग)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com