Saturday - 3 August 2024 - 2:41 AM

आलिया की कही बात पर रणबीर को छुपाना पड़ा मुंह, देखें VIDEO

ranveer-alia-bhatt-Jubileepost

64वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स का शनिवार रात मुंबई के जियो गार्डन में आयोजन किया गया। इस आयोजन में कई बड़ी हस्तिया नजर आई। अब इसका एक video वायरल को रहा हैं।

जिसमें आलिया अवॉर्ड लेने के बाद I LOVE U बोला हैं। आलिया के I Love You! बोलते ही रणबीर शरमा गए और हाथों से अपना चेहरा छुपाने लगे।

https://www.instagram.com/p/BvXdk8DBPhT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

दरअसल फिल्म राजी के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। फिल्म राजी को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंची आलिया ने अपनी स्पीच में रणबीर को अपनी जिंदगी का खास शख्स बताते हुए उन्हें ‘I Love You’ बोला।

अलिया ने कहा- मेघना मेरे लिए राजी तुम हो। इसमें तुम्हारा खून और पसीना है। विक्की तुम्हारे बिना ये फिल्म पूरी नहीं हो सकती थी। मेरे मेंटर होने के लिए करण जौहर और पापा का शुक्रिया। आज की रात प्यार के लिए, मेरे खास के लिए,I Love You!

आपको बात दें कि ये पहली बार था जब आलिया ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया हो। वहीं जब रणबीर अवॉर्ड लेने जा रहे थे तो उन्होंने सबसे पहले आलिया को KISS किया। इसके बाद अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण को गले लगाया।

चटपटें चूर्ण से होगी पेट की हर समस्‍या दूर

फिल्म संजू के लिए रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वही रणबीर और आलिया दोनों फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com