Sunday - 14 January 2024 - 6:18 PM

सिब्बल के बाद अब विपक्षी नेताओं को सोनिया खिलाएंगी खाना

जुबिली न्यूज डेस्क

संसद का मानसून सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहा। विपक्षी दलों ने दोनों सदनों में पेगासस व किसानों के मुद्दों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। विपक्ष के हंगामे के चलते ही लोकसभा का कार्यकाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

जब से संसद का सत्र शुरु हुआ है पूरे देश के सांसद दिल्ली में हैं। इस बीच राजनीतिक दलों में भी केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाने की होड़ लगी है।

कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी ने मार्निंग ब्रेकफास्ट पर विपक्षी सांसदों को बुलाया था। दो दिना पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ  नेता कपिल सिब्बल ने रात्रिभोज में विपक्षी नेताओं को बुलाया था।

अब खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्ष के शरद पवार, सीएम ममता बनर्जी, सीएम उद्धव ठाकरे और एमके स्टालिन से बातचीत कर एक साथ बैठने के लिए आमंत्रित किया है।

फिलहाल अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि लंच या डिनर पर मिलना नेताओं के कार्यक्रम और उपलब्धता पर निर्भर करेगा।

संयोग से सिब्बल के रात्रिभोज में विपक्षी नेताओं के जुटने के ठीक दो दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह पहल की।

यह भी पढ़े :  राहुल के बाद अब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट लॉक

यह भी पढ़े :   किन्नौर हादसा :भूस्खलन से अब तक 13 लोगों की मौत, जिंदगी बचाने की जंग जारी

यह भी पढ़े :  सदन में हंगामे पर भावुक हुए वेंकैया नायडू ने क्या कहा? 

यह भी पढ़े :  यूपी के डिप्टी सीएम पर लगा फर्जी डिग्री का आरोप, जांच के आदेश

कांग्रेस नेता सिब्बल के भोज में ग्रुप-23 के नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने पार्टी में आमूलचूल परिवर्तन की मांग की थी। राजनीतिक पंडित सिब्बल के रात्रिभोज को कांग्रेस में एक संकेत के रूप में देखा जा रहे हैं। पत्र लेखक (जी -23) अभी भी सक्रिय हैं, नेता एकजुट हैं और पार्टी में उथल-पुथल अभी खत्म नहीं हुई है।

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी संसद में आम तौर पर कम दिखती हैं और सार्वजनिक कार्यक्रमों से भी बचती हैं, लेकिन मंगलवार और बुधवार को वे सदन की कार्यवाही में शामिल हुईं।

यह भी पढ़े : अब महाराष्ट्र सरकार देगी राजीव गांधी के नाम पर अवॉर्ड

यह भी पढ़े :  इस तरह कैसे शिया बनेंगे भाजपा के “शिया”(दोस्त) ! 

यह भी पढ़े :  चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को अब गाने से है ‘खतरा’

यह भी पढ़े :  पश्चिम बंगाल में बाढ़ के लिए ममता ने किसे ठहराया जिम्मेदार? 

बुधवार को वह पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा आयोजित पारंपरिक चाय सभा में भी शामिल हुईं। इसमें पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com