Monday - 8 January 2024 - 7:16 PM

आखिर क्यों बीजेपी का समर्थन कर रही हैं मायावती

न्यूज डेस्क

बसपा प्रमुख मायावती को चौकाने की आदत है। वह कब किसका समर्थन कर दें और कब संबंध खत्म कर दें, उनके अलावा कोई नहीं जानता। एक बार फिर मायावती ने सबको चौका दिया है।

राजनीति की माहिर खिलाड़ी बसपा प्रमुख मायावती ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर बीजेपी का समर्थन कर एक बार फिर सबको चौका दिया हैं।

मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा है कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं का बिना अनुमति के कश्मीर जाना, क्या केन्द्र व वहां के गवर्नर को राजनीति करने का मौका देने जैसा कदम नहीं है? उन्होंने यह भी कहा कि वहां जाने से पहले इस पर भी थोड़ा विचार कर लिया जाता, तो यह उचित होता।

जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद विपक्ष बंटा हुआ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।

जब केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के लिए बिल पेश किया था तो मायावती ने केद्र सरकार के इस फैसले को समर्थन दिया था। आज एक बाद फिर मायावती कई ट्वीट कर बीजेपी का समर्थन किया।

ट्वीट करके बसपा प्रमुख ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करने पर अपनी पार्टी के रुख को भी साफ किया।

यह भी पढ़ें : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सुरक्षा में हुई कटौती

यह भी पढ़ें : बच्चे के गुस्से और चिड़चिड़ेपन को न करें नजरअंदाज : रिपोर्ट

उन्होंने कहा, ‘जैसा कि विदित है कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता व अखण्डता के पक्षधर रहे हैं, इसलिए वे जम्मू-कश्मीर राज्य में अलग से धारा 370 का प्रावधान करने के कतई भी पक्ष में नहीं थे। इसी खास वजह से बीएसपी ने संसद में इस धारा को हटाये जाने का समर्थन किया।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन देश में संविधान लागू होने के लगभग 69 वर्षों के उपरान्त इस धारा 370 की समाप्ति के बाद अब वहां पर हालात सामान्य होने में थोड़ा समय अवश्य ही लगेगा। इसका थोड़ा इंतजार किया जाए तो बेहतर है, जिसको माननीय कोर्ट ने भी माना है।’

गौरतलब है कि राहुल गांधी समेत विपक्षी दल के 11 नेता शनिवार को कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए गए थे लेकिन प्रशासन ने श्रीनगर हवाईअड्डे से उन लोगों को वापस भेज दिया। जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दिए जाने पर इन नेताओं ने सरकार के आलोचना की।

यह भी पढ़ें :  पति के ज्यादा प्यार व देखभाल से परेशान पत्नी ने मांगा तलाक

यह भी पढ़ें : Apple के MacBook पर विदेशी एयरलाइंस क्यों लगा रही हैं प्रतिबंध

कांग्रेस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी अधिकारियों से कह रहे हैं कि घाटी के हालात जानने के लिए नेताओं के दल को राज्य में प्रवेश की अनुमति दी जाए।

वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, ‘राज्यपाल  ने कहा कि मैं आमंत्रित हूं। अब मैं आया हूं लेकिन आप कह रहे हैं कि हम नहीं आ सकते हैं। वहीं, सरकार कह रही है कि सब कुछ सामान्य है। अगर सब कुछ सामान्य है तो हमें जाने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है।’

आखिर समर्थन क्यों?

बसपा प्रमुख मायावती के ट्वीट के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाली और पीएम मोदी की धुर विरोधी रहीं मायावती आखिर उनका समर्थन क्यों कर रही हैं?

दरअसल इसकी वजह बताई जा रही है कि इन दिनों केंद्रीय जांच एजेंसी भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त है। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार हो चुके हैं। मायावती के भाई आनंद कुमार पर भी बेनामी संपत्ति रखने का आरोप है। ऐसे में वह सरकार का समर्थन कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर सकती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com