Friday - 12 January 2024 - 2:22 AM

पति के ज्यादा प्यार व देखभाल से परेशान पत्नी ने मांगा तलाक

न्यूज डेस्क

दुनिया भर में हर रोज तलाक के लिए लाखों अर्जिया कोर्ट में पड़ती है। अधिकांश मामलों में पत्नी की ये ही शिकायत होती है कि उसका पति उसको प्यार नहीं करता या उसकी परवाह नहीं करता। पति लड़ाई करने के साथ-साथ उसके साथ मार-पिटाई भी करता है, इसलिए उन्हें तलाक चाहिए। यूएई में तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है। पत्नी ने तलाक के लिए जो वजह गिनाई उसे सुनकर सभी हैरान हैं।

जी हां, अबू धाबी में एक महिला अपने पति के प्यार और परवाह से आजिज आकर तलाक की मांग की है। महिला ने कहा कि उसका पति उस पर कभी चिल्लाता नहीं है। उससे कभी झगड़ता नहीं है। उसका पति उससे कुछ ज्यादा प्यार करता है, जिससे ऊबकर वह तलाक चाहती है।

फुजैरा की शरिया कोर्ट में इस महिला ने तलाक की अर्जी दी है। इस कपल की शादी को अभी सिर्फ एक साल ही हुआ है। महिला ने कोर्ट में बताया कि, उसके पति ने उसे कभी उदास नहीं होने दिया। मैं इतने ज्यादा प्यार और स्नेह से परेशान हो गई हूं।

उसने कहा कि यहां तक कि घर की सफाई में भी पति मदद करता है। वह कभी-कभी मेरे लिए खाना भी बनाता है। एक साल की शादी में हमारा एक भी बार झगड़ा नहीं हुआ।

महिला ने कहा कि, मेरा पति मेरे प्रति इतना उदार है जिसकी वजह से मेरी जिंदगी ‘नरक’ बन गई। महिला ने आगे कहा, मैं एक लड़ाई के लिए तड़प रही हूं, लेकिन मेरे रोमांटिक पति के साथ यह लगभग असंभव हो गया है, क्योंकि वह हमेशा मुझे माफ कर देता है और मेरे ऊपर तोहफों की बरसात कर देता है।

तलाक मांगने वाली महिला ने कहा कि मैं अपने पति के साथ असल में बहस करना चाहती हूं। मुझे ये बिना किसी मुश्किल की जिंदगी नहीं चाहिए जिसमें मेरा पति मेरी हर आज्ञा का पालन करता हो।

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के पति ने कोर्ट में कहा कि, उसने कुछ भी गलत नहीं किया है, बल्कि वह केवल एक परफेक्ट और आदर्श पति बनना चाहता था। उस शख्स ने कोर्ट से अपील की कि उसकी पत्नी को केस वापस लेने के लिए कहा जाए।

पति ने कहा कि, एक साल में किसी शादी पर फैसला सुनाना सही नहीं है, हर कोई अपनी गलतियों से सीखता है। वहीं कोर्ट ने पति-पत्नी को आपसी मतभेद सुलझाने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें : Apple के MacBook पर विदेशी एयरलाइंस क्यों लगा रही हैं प्रतिबंध

यह भी पढ़ें : कैदी के पीठ पर जबरन क्यों लिखा गया अल्लाह

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com