Sunday - 7 January 2024 - 6:05 AM

आम आदमी पार्टी चली “शाखा” की ओर, मकसद है यह

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. दिल्ली और पंजाब की सत्ता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी का उत्साह काफी बढ़ गया है. इस पार्टी ने अब हिमाचल और गुजरात पर अपना पूरा ध्यान केन्द्रित कर दिया है लेकिन उत्तर प्रदेश में भी दबे पाँव कदमताल शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए आरएसएस की तर्ज़ पर उत्तर प्रदेश में अपनी शाखाएं बनाने का फैसला किया है. तिरंगा शाखा के नाम से बनने वाली इन शाखाओं के 10 हज़ार प्रमुख बनाये जायेंगे.

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी देश में नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है और अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति पर चलकर देश को कमज़ोर करने में लगी है. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की इस विघटनकारी नीति से देश को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में तिरंगा शाखाएं शुरू करने का फैसला किया है.

संजय सिंह ने बताया कि पहली जुलाई से आम आदमी पार्टी तिरंगा शाखा बनाने का काम शुरू करेगी. गाँव-मोहल्लों में तिरंगा लगाकर संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाई जायेगी. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, सरदार भगत सिंह और अशफाक उल्ला खां जैसे महापुरुषों पर चर्चा की जायेगी. हर तीस घर के बाद एक मोहल्ला प्रभारी बनाया जायेगा. वार्ड और बूथ स्तर पर प्रभारी होंगे. इसी के साथ नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी ताकत दिखायेगी.

यह भी पढ़ें : सुप्रीमकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद को दी ये सलाह

यह भी पढ़ें : अखिलेश से मिले संजय सिंह तो लगने लगे ये कयास

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com