जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भाई और एक्टर फैजल खान इन दिनों अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में फैजल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाला दावा किया था कि आमिर खान का ब्रिटिश जर्नलिस्ट जेसिका हाइन्स के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। अब फैजल ने यह भी कहा है कि वह मनगढ़ंत बातें नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनके पास इस दावे के सबूत मौजूद हैं।
फैजल खान ने क्या कहा?
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फैजल खान ने कहा:“सब जानते हैं कि जेसिका के साथ उनका (आमिर खान का) रिलेशनशिप रहा है और उनका एक बच्चा भी है। वो इससे इनकार नहीं कर सकते। आप डीएनए टेस्ट करवा सकते हैं। मैं जो भी कह रहा हूं, उसके सबूत मेरे पास हैं। मैं सिर्फ मनगढ़ंत बातें नहीं कर रहा हूं।”
फैजल ने आगे कहा कि आमिर खान अपनी साफ-सुथरी इमेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन असलियत कुछ और है। उनके मुताबिक: “आप उनकी इमेज का पता उनके कई महिलाओं के साथ रहे अफेयर्स से लगा सकते हैं। वो अपनी इमेज को क्लियर करना चाहते हैं, जो हकीकत नहीं है।”
पुराना बयान भी आया चर्चा में
फैजल खान ने पहले भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि आमिर खान का जेसिका हाइन्स के साथ रिलेशनशिप रहा है और शादी के बाहर उनका एक बच्चा भी है। फैजल ने कहा था:“आमिर खान की शादी हुई थी फिर तलाक हो गया रीना के साथ। फिर उनका रिलेशनशिप था जेसिका हाइन्स के साथ, जिसके साथ उनका नाजायज बच्चा भी है। उस वक्त वो किरण के साथ लिव-इन में थे।”
आमिर खान की तरफ से कोई बयान नहीं
अब तक इस मामले पर आमिर खान की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि फैजल के बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।