जुबिली स्पेशल डेस्क
बिग बॉस 16 शुरू हो गया है लेकिन हर बार की तरह इस बार इस शो में अब घमासान देखने को मिल रहा है। दरअसल बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर इस बार जोरदार विवाद देखने को मिल रहा है। दरअसल साजिद खान को लेकर कई एक्ट्रसों ने मोर्चा खोल रखा है।
टीवी जगत की मशहूर और भोजपुरी सुपर स्टार रानी चटर्जी ने साजिद खान को एक बड़ा खुलासा किया है। रानी चटर्जी ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें घर पर बुलाकर पूछा था कि वह कितनी बार सेक्स करती हैं?
इतना ही नहीं साजिद खान यही नहीं रूके थे उनसे उनकी ब्रा का साइज पूछा और उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश की। रानी चटर्जी की माने तो उन्होंने कहा था कि किसी और घर पर लेकर नहीं आई क्योंकि यह बस एक फॉर्मल मीटिंग है इसलिए किसी को साथ में ना लाएं।
रानी चटर्जी ने देश के मशहूर न्यूज चैनल से आजतक से बातचीत में कई खुलासे किये हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बिग बॉस में साजिद खान को देखकर गुस्सा आता है।

रानी ने कहा कि बिग बॉस के जरिए उनकी इमेज क्लीन करने की कोशिश की जा रही है। रानी चटर्जी ने बताया कि साजिद ने हिम्मतवाला फिल्म के दौरान उन्हें घर पर अकेले बुलाया था और जब वह पहुंची तो उनसे बेहद अश्लील सवाल किए।
वही शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर जमकर भड़ास निकाली थी। शर्लिन चोपड़ा ने ट्विटर पर सलमान खान को टैग करते हुए लिखा था कि अगर साजिद ने उनकी किसी जानने वाली के साथ ऐसा किया होता तो क्या तब भी वह उन्हें शो में आने का मौका देते।

शर्लिन ने बताया था कि साजिद ने अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर उनसे उसे रेटिंग देने को कहा था। वहीं अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने साजिद खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अब उन्हें शो से हटाए जाने की मांग तेज हो गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
