स्पेशल डेस्क
मुम्बई। बिग बॉस सीजन का 13वां सीजन चल रहा है लेकिन इसमें प्रतिभाग कर चुके अरहान की पूर्व प्रेमिका अमृता सुर्खियों में आ गई है। दरअसल अरहान खान की पूर्व प्रेमिका अमृता धनोवा को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया है, जब गोरेगांव के एक पांच सितारा होटल में पार्टी चल रही थी। जानकारी के मुताबिक ये गिरफ्तारी सेक्स रैकेट के चलते हुई है।

यह भी पढ़ें : CAA : कांग्रेस विधायक के विरोध पर स्पीकर ने क्या कहा
पुलिस की माने तो सेक्स रैकेट में शामिल होने के चलते रेड की गई है। इस रेड में अमृता धनोवा के आलावा कई और लोगों के शामिल होने की बात की जा रही है। इतना ही नहीं इस रेड में एक नामी-गिरामी एक्ट्रेस के पकड़े जाने की खबर है।
https://www.instagram.com/p/B6fXhfBppZx/
अमृता धनोवा ने पहली बार सुर्खियों में तब आई जब अरहान खान से उनका रिश्ता टूट गया था। अरहान बिग बॉस के 13वें सीजन में अपना जलवा दिखा चुके है जबकि इस समय वह छोटे पर्दे की मशहूूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ उनका नाम जुड़ चुका है और उनके साथ डेट कर रहे हैं। रश्मि देसाई भी इस समय बिग बॉस के 13वें सीजन में प्रतिभाग कर रही है।
https://www.instagram.com/p/B5nNJdmpVT4/?utm_source=ig_embed
यह भी पढ़ें : ओमान को विकास की पटरी पर लाने वाले सुल्तान काबूस का निधन
जानकारी के मुताबिक दोनों एक्टे्रस को 370 (3) और 34 के तहत पकड़ा गया है। इसके आलावा दो अन्य स्कार्ट्स के भी पकड़े जाने की खबर है। शुरुआती जांच में अमृता ने सारे आरोपों से इनकार किया था लेकिन बाद में उन्होंने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि कुछ गलतफहमी हुई है।
यह भी पढ़ें :भारत की गिरती अर्थव्यवस्था पर स्वामी ने कहा-कर आतंकवाद…
उन्होंने कहा कि उनको फंसाया गया है और इसमें अरहान खान की साजिश है। उन्होंने कहा कि यह सब अरहान ने किया है । पुलिस ने परिस्थिति का गलत अंदाजा लगाया है ।
यह भी पढ़ें : जेएनयू हिंसा : पुलिस की भूमिका पर उठ रहा सवाल
हम एक नॉर्मल पार्टी कर रहे थे और मैंने उन्हें यह बताने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने नहीं सुना । हालांकि अरहान ने अभी तक इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है और न ही कोई सफाई दी है। अब देखना होगा कि अरहान इसपर कोई एक्शन लेते हैं या नहीं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
