स्पेशल डेस्क
अमेरिका में चल रही बेसबॉल वल्र्ड सीरीज की खुमारी लोगों पर सर चढ़कर बोल रही है। मैच के दौरान दर्शकों में रोमांच खूब देखने को मिल रहा है। इतना ही लोग जमकर हंगामा करते नजर आ रहे हैं लेकिन बेसबॉल वर्ल्ड सीरीज के दौरान एक मैच कुछ ऐसा हुआ जिसको लेकर जमकर लोगों ने हंगामा काटा है।

जानकारी के मुताबिक यहां पर मैच के दौरान दो मॉडल्स जूलिया रोज और लॉरेन समर ने अचानक से अपनी टीशर्ट उतार फेंकी और टॉपलेस हो गईं। पूरा मामला ह्यूसन एस्ट्रोज और वॉशिंगटन नेशनल्स के बीच चल रहे बेसबॉल मैच का बताया जा रहा है।

मैच के दौरान इन दो मॉडल्स के सामने जैसे ही कैमरा आया तो इन्होंने फौरन अपनी टीशर्ट उतार फेंकी। इसके बाद वहां के सभी लोग देखते रह गए।

मॉडल्स इस हरकत के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। खिलाड़ी भी यह सब देखकर एक दम से अवाक रह गए। कुछ लोग मोबाइल निकालकर फोटो को अपने कैमरे में कैद करते नजर आये। इसके बाद वहां पर जमकर हंगामा हो गया। इतना ही नहीं गॉर्ड ने दोनों को स्टेडियम से बाहर रास्ता दिखा दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
