Wednesday - 24 January 2024 - 1:40 PM

जर्मनी में मिला 75 साल पुराना 500 किलो बम

जुबिली न्यूज डेस्क

जर्मनी में एक बार फिर दशकों पुराना पांच सौ किलों बम मिला है। जहां बम मिला वहां, उसके आसपास के 700 मीटर तक के इलाके को खाली कराया गया है। करीब 13,000 लोगों से उनके घर खाली कराए गए हैं।

जर्मनी की आर्थिक राजधानी फ्रैंकफर्ट में 75 साल पुराना बम मिला है। बताया जा रहा है कि यह बम दूसरे विश्व युद्ध के समय का है।

यह घटना रविवार की है। सिटी सेंटर के पास रहने वाले लगभग 13 हजार लोगों ने सुबह आठ बजे ही अपने फ्लैट खाली करने शुरू कर दिए।

लोगों को इसलिए उनके घरों से हटाया गया ताकि इस ब्रिटिश बम को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया जा सके।

डीडब्ल्यू की खबर के अनुसार इस घटना के बारे में स्थानीय दमकल विभाग ने कहा कि इस बम के आकार और डिजाइन को देखते हुए इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि इस बम को निष्क्रिय करने में घंटों का समय लग सकता है जिस इलाके में यह बम मिला, वहां कई वृद्धाश्रम और रेल सेवा डॉयचे बान के इमारतें भी हैं। इसीलिए कंपनी ने सुबह 11 से शाम छह बजे के बीच ट्रेनों की  आवाजाही में विलंब और उनके रूट बदले जाने की चेतावनी दी थी।

जिन लोगों के पास रहने की कोई और जगह नहीं थी उन्हें पास के एग्जीबिशन हॉल में रुकने की सलाह दी गई।

जर्मनी में अकसर दूसरे विश्व युद्ध के समय के बम मिलते हैं। अक्टूबर माह में जर्मन पोलिश सीमा के पास तथाकथित भूकंप बम मिला था, लेकिन फ्रैंकफर्ट में बम मिलने के ताजा मामला गुरुवार को पता लगा जो एक निर्माण स्थल पर मिला।

बताया जाता है कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान मित्र सेनाओं ने फ्रैंकफर्ट पर नियमित रूप से बमबारी की थी, जिससे जर्मनी का यह सबसे बड़ा मध्य युगीन शहर तबाह हो गया था और यहां पर पांच हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़े: किसान आंदोलन में विपक्ष का होम लाएगा रंग

ये भी पढ़े: हथियारों के कारोबार पर अमेरिका और चीन का दबदबा

ये भी पढ़े:  अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष से की ये अपील

दूसरे विश्व युद्ध को खत्म हुए 75 साल हो गए हैं बावजूद जर्मनी में बम मिलते रहते हैं। इसलिए जब फ्रैंकफर्ट में बम मिलने की खबर मिली तो लोगों को कुछ अनोखी बात नहीं लगी।

इसी साल के जून माह में शहर के कंवेशन सेंटर की जगह पर एक 500 किलो का बम मिला था। इससे पहले जुलाई 2019 में यूरोपीय केंद्रीय बैंक के मुख्यालय के पास भी एक बड़ा विस्फोटक मिला था। इसकी वजह से 16,500 लोगों को कुछ समय के लिए हटाना पड़ा था।

ये भी पढ़े: बुरी खबर : अब इस बड़ी एक्ट्रेस ने छोड़ी दुनिया

ये भी पढ़े: क्यों हो रही है इस ‘डायमंड रिंग’ की चर्चा जिसने गिनीज बुक में बनायीं जगह

ये भी पढ़े:  किसानों के ‘भारत बंद’ को मिला 18 राजनीतिक दलों का समर्थन

वहीं सितंबर 2017 में फ्रैंकफर्ट के लगभग 65 हजार निवासियों से अपने घर छोड़कर जाने को कहा गया ताकि दो टन के एक बम को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया जा सके। 1945 में दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने के बाद से कभी इतनी बड़ी संख्या में लोगों को नहीं हटाया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com