Sunday - 7 January 2024 - 8:53 AM

AAP के 61 प्रतिशत विधायक ‘अपराध के आरोपित’ हैं

जुबिली न्यूज़ डेस्क

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में निर्वाचित 70 में से 43 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के 62 में से 38 (61 प्रतिशत) और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के आठ में से पांच विधायकों ने हलफनामे में अपने विरुद्ध गंभीर मामलों की जानकारी दी है।

नए चुने विधायकों में से 37 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं जिनमें बलात्कार, हत्या का प्रयास, महिलाओं पर अत्याचार आदि मामले दर्ज हैं। नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रत्याशियों के चुनाव आयोग के समक्ष पेश किये गये हलफनामे के आधार पर दिल्ली इलेक्शन वाच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने विश्लेषण करके यह जानकारी दी है।

बता दें कि पिछली विधानसभा 2015 में कुल 24 विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले चलने की बात स्वीकार की थी। जबकि इस बार यह संख्या बढ़कर 43 हो गई है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस से गांधी छीनने वाली बीजेपी से कैसे छिटक गए हनुमान

52 विधायक करोड़पति हैं

नवनिर्वाचित 70 में से 52 विधायक करोड़पति हैं जबकि 2015 में इनकी संख्या 70 में से 44 थी। आप के 62 में से 45 और भाजपा के आठ में से सात विधायक करोड़पति हैं यानी इनकी घोषित संपत्ति एक करोड़ रुपए से अधिक है।

आप के 62 विधायकों की औसतन संपत्ति 14।96 करोड़ रुपए हैं और भाजपा के आठ विधायकों की औसतन संपत्ति 9।10 करोड़ रुपए हैं। सबसे अधिक संपत्ति वाले तीनों विधायक आप के ही हैं और इनमें धर्मपाल लाकड़ा, (विधायक मुंडका)(कुल संपत्ति 292 करोड़ रुपए), प्रमिला टोकस, (विधायक आर के पुरम) (कुल संपत्ति 80 करोड़ रुपए)और राजकुमार, (विधायक पटेल नगर) (कुल संपत्ति 78 करोड़ रुपए) है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के चुनाव परिणाम से बिहार में बढ़ी हलचल

सबसे कम संपत्ति वाले तीनों विधायक भी आप के ही हैं और इनमें राखी बिड़ला, (विधायक मंगोलपुरी) (कुल संपत्ति 76 हजार रुपए), संजीव झा, (विधायक बुराड़ी) (कुल संपत्ति 10 लाख रुपए) और सोमदत्त, (विधायक सदर बाजार) (कुल संपत्ति 11 लाख रुपए) हैं। अधिकतम देनदारी वाले विधायकों की संख्या 19 है और इन्होंने अपनी देनदारी 50 लाख रुपए से अधिक घोषित की है।

23 विधायकों की शैक्षणिक योग्यता पांच से आठ

इस बार के 23 विधायकों की शैक्षिक योग्यता कक्षा पांच से कक्षा आठ के बीच है जबकि 42 विधायकों की योग्यता स्नातक और इससे अधिक है तथा पांच विधायकों की शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारी की है। इस बार निर्वाचित विधायकों में से 39 की आयु 25 से 50 वर्ष के बीच है और 31 विधायकों की घोषित आयु 51 से 80 वर्ष के बीच है। इस बार दिल्ली विधानसभा में 70 में से आठ महिला विधायक हैं। नवनिर्वाचित विधायकों में 45 विधायक फिर निर्वाचित हुए हैं।

यह भी पढ़ें : क्‍या भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति को अलविदा कहेगी ?

यह भी पढ़ें : शिवसेना ने किया शाह पर वार- ‘यह तीर कलेजे को चीरनेवाला है’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com