Tuesday - 9 January 2024 - 10:02 AM

यात्रीगण ध्यान कृपया दें- 29 फरवरी तक निरस्त रहेंगी ये 30 ट्रेनें

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। घने कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश की ट्रेनों के निरस्तीकरण की तारीख बढ़ा दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे ने जिन ट्रेनों को निरस्त किया था, उनमें से 30 ट्रेनों के निरस्तीकरण (रद्द) को 29 फरवरी तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा 24 ट्रेनों के फेरों में भी कमी की गई है।

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे में लखनऊ मंडल, वाराणसी मंडल और इज्जतनगर मंडल आते हैं, यानी कि अभी यात्रियों की मुसीबतों में कोई कमी नहीं आने वाली है। जबकि तीन ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि परिचालनिक कठिनाइयों के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़े: अब मुंबई में होगी नाइटलाइफ, 24 घंटे खुलेंगे होटल और मॉल

 

ये भी पढ़े: ‘यूपी दिवस’ में प्रदेश को मिलीं कई सौगातें

निरस्त की गई ट्रेनों के नाम

  1. 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  2. 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  3. 15105 छपरा-नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  4. 15106 नौतनवा-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  5. 14213 वाराणसी-गोण्डा एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  6. 14214 गोण्डा-वाराणसी एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  7. 15071 मऊ जं.-लखनऊ जं.एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  8. 15072 लखनऊ जं.-मऊ जं. एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  9. 05106 बस्ती-गोरखपुर विषेष गाड़ी का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  10. 05105 गोरखपुर-बस्ती विषेष गाड़ी का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  11. 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  12. 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  13. 15033 हरिद्वार-रामनगर का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  14. 15034 रामनगर-हरिद्वार का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  15. 05306 कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद विषेष गाड़ी का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  16. 05305 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज विषेष गाड़ी का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  17. 14616 अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  18. 14615 लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  19. 14524 अम्बाला-बरौनी जं0 एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  20. 14523 बरौनी जं0-अम्बाला एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  21. 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  22. 22423 गोरखपुर -अमृतसर एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  23. 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  24. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  25. 14006 आनन्द विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  26. 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  27. 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  28. 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  29. 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 29 फरवरी
  30. 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस का निरस्तीकरण 02 मार्च

ये भी पढ़े: Oxford में 26 नए शब्‍द शामिल, जानें किन भारतीय शब्‍दों को मिली जगह

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com