Friday - 12 January 2024 - 1:40 AM

संभल में 16 बंदरों की मौत से मचा हड़कंप, कोरोना का शक !

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर टूट रहा है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस से पूरी मानव जाती खौफ में है। दूसरी ओर कोरोना वायरस अब जानवरों तक जाने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल अभी हाल में ही कोरोना वायरस से अमेरिका के ब्रूक्स चिडिय़ाघर में एक बाघ की मौत हो गई थी।

इसके बाद से ही देश के सभी चिडिय़ाघर के डॉक्टर्स को अलर्ट किया गया है ताकि बेजुबान जानवरों को इस महामारी से दूर रखा जा सके लेकिन यूपी के संभल जिले के एक गांव में एक बेहद चौंकाने वाली बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें : CoronaDiaries : अपनी-अपनी नैतिकता, अपने-अपने भगवान

जानकारी के मुताबिक यहां पर पिछले दो दिनों में रहस्यमय बीमारी से 16 बंदरों की अचानक से मौत की खबर है। इस खबर के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल देखा जा सकता है। सूचना मिलने के फौरन बाद मौके पर पशु चिकित्सा विभाग और वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई और मृत बंदरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दूसरी ओर गांव के लोग डर गए है और उनको लग रहा है कि इन बंदरों की मौत कही कोरोना वायरस से तो नहीं हुई है। पूरी घटना संभल के पंवासा गांव की बतायी जा रही है। इतना ही नहीं पहले मंगलवार को एक बंदर की मौत हो गई थी जबकि कई बंदर बेहोशी होने की बात सामने आ रही है।

इसके पहले सोमवार को 15 बंदरों के मरने की सूचना थी। उधर पशु चिकित्सकों की टीम मंगलवार कर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और बेहोश बंदरों का इलाज भी किया जा रहा है।

बताया जा रहा है बेहोशी हालत में मिले बंदरों के नाम में बलगम निकल रहा था और शरीर का तापमान कम बताया जा रहा था। मृत हुए बंदरों का पोस्टमाटम बरेली में कराया जा रहा है।हालांकि मौत का असली कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें : बच्चे बन सकते हैं कोरोना के आसान शिकार

बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च देश के सभी चिडय़िाघरों के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुका है। आईसीएमआर ने खासकर कीड़े-मकोड़ों का भक्षण करने वाले जानवरों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें : किस देश में लॉकडाउन का पालन न करने पर पुलिस ने मारी गोली

साथ ही उसका यह भी कहना है कि चिडय़िाघर का कोई जानवर कोविड-19 से संक्रमित तो नहीं है इसे पता करने के लिए संदिग्ध मामलों की जांच प्रत्येक 15 दिन में कराई जाए।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com