Sunday - 7 January 2024 - 1:45 PM

चुनावी मोड में भाजपा, इन नेताओं को बनाया गया चुनाव प्रभारी

जुबिली न्यूज डेस्क

अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है। चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में भाजपा चुनावी मोड में आ गई है।

भाजपा ने बुधवार को यूपी, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया।

भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया है तो वहीं प्रहलाद जोशी को उत्तराखंड और गजेन्द्र सिंह शेखावत को पंजाब विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया है।

यह भी पढ़े : भाजपा सांसद के घर के बाहर फेंके गए बम, राज्यपाल ने जतायी चिंता

यह भी पढ़े : कनाडा के पीएम पर चुनाव प्रचार के दौरान पत्थरों से हमला

यह भी पढ़े :  तालिबानी सरकार में आतंकियों की भरमार

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सबसे दिलचस्प चुनाव यूपी का ही होने वाला है। यही वजह है कि भाजपा का यूपी पर खास नजर है। भाजपा ने यहां प्रभारी के साथ सह-प्रभारियों की फौज उतार दी है।

बीजेनी ने यूपी में जहां धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी नियुक्त किया है तो वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सरोज पांडे और अर्जुन राम मेघवाल, शोभा करंदलाजे, विवेक ठाकुर, कैप्टन अभिमन्यू और अन्नपूर्णा देवी को सह-प्रभारी बनाया है।

बीजेपी के बयान के अनुसार, उत्तराखंड के विस चुनाव की कमान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को दिया गया है तो बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़े :  UP चुनाव : अल्पसंख्यक समुदाय को रिझाने के लिए BJP ने बनाया नया प्लॉन

यह भी पढ़े :   सचिन ने मनसुख का मर्डर कराने के लिए प्रदीप शर्मा को दी थी मोटी रकम

इसके अलावा, पंजाब में गजेन्द्र सिंह शेखावत को चुनाव प्रभारी बनाया गया है तो हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा को सह-प्रभारी बनाया गया है।

वहीं, गोवा चुनाव की जिम्मेदारी बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदारी दी गई है तो मणिपुर की कमान केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को सौंपी गई है।

मालूम हो कि साल 2022 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़े : बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका दे सकती हैं ममता 

यह भी पढ़े : अफगानिस्तान में पाक के दखल से भड़के नागरिक, ISI चीफ का हो रहा विरोध

यह भी पढ़े : चिराग से बंगला खाली करने के लिए कहा गया तो लगवा दी पिता की मूर्ति 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com