Friday - 5 January 2024 - 12:32 PM

भाजपा सांसद के घर के बाहर फेंके गए बम, राज्यपाल ने जतायी चिंता

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बंगाल की नॉर्थ 24 परगना सीट से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर तीन क्रूड बम फेंके जाने का मामला सामने आया है। घर में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बाद भी यह घटना हुई है।

मंगलवार रात को हुई इस घटना को लेकर प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी चिंता जाहिर की है। घर पर जिस वक्त बम फेंके गए उस समय सांसद और बंगाल भाजपा उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवार के सदस्य उस वक्त घर पर ही थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर रही है ताकि बम फेंकने वालों का पता लगाया जा सके।

फिलहाल अब तक बम फेंकने वाले लोगों या फिर घटना को अंजाम देने का मकसद पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़े : बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका दे सकती हैं ममता 

यह भी पढ़े : अफगानिस्तान में पाक के दखल से भड़के नागरिक, ISI चीफ का हो रहा विरोध

यह भी पढ़े : चिराग से बंगला खाली करने के लिए कहा गया तो लगवा दी पिता की मूर्ति

इस घटना को लेकर ट्वीट करते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का कोई संकेत नहीं मिल रहा है। सांसद अर्जुन सिंह के घर बाहर बम धमाके हुए हैं, जो कानून और व्यवस्था के लिहाज से चिंता की बात है। उम्मीद करता हूं कि बंगाल पुलिस की ओर से इस मामले में तत्काल एक्शन लिया जाएगा। उनकी सुरक्षा के मामले को पहले ही सीएम ममता बनर्जी के समक्ष उठाया जा चुका है।’ इस घटना के बाद बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की यादें एक बार फिर से ताजा हो गई हैं।

मालूम हो कि बंगाल में सीबीआई इन दिनों विधानसभा चुनाव बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच कर रही है। हत्या, रेप और हिंसा के कई मामलों में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की है। इससे पहले मानवाधिकार आयोग की एक टीम ने राज्य में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर उच्च न्यायालय को रिपोर्ट दी थी।

यह भी पढ़े : तालिबान की ताजपोशी में शामिल होंगे रूस, चीन समेत ये 6 देश

यह भी पढ़े :  कोई है ऐसा आदमी

यह भी पढ़े :   …तो फिर रहाणे के क्रिकेट करियर पर लग सकता है फुल स्टॉप

उस रिपोर्ट के आधार पर ही जांच को सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया था। हालांकि प्रदेश की ममता सरकार इस जांच के विरोध में है और हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अर्जी दाखिल की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com