Saturday - 6 January 2024 - 9:24 AM

दुर्गाभाभी द्वारा संस्थापित विद्यालय हाल देख दंग रह जाएंगे आप…

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजभवन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से थोड़ी सी दूरी पर स्थिति राजधानी का लखनऊ मांटेसरी इंटर कालेज हर साल बारिश में जलभराव का शिकार होता है। प्रदेश के मोस्ट एक्टिव डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की विधानसभा क्षेत्र के कैंट क्षेत्र के पुरानाक़िला इलाके में स्थित विद्यालय की संस्थापिका प्रसिद्ध क्रांतिकारी दुर्गाभाभी रही हैं।

नगर निगम ने झाड़ा पल्ला

आपको बता दे कि स्कूल के निकट हैदर कैनाल नाले से छोड़े गए पानी के साथ शहर भर की गंदगी विद्यालय परिसर में आ जाती है जिसकी सफाई करने से नगर निगम पल्ला झाड़ देता है ये कहकर कि ये विद्यालय कैम्पस के अंदर का मसला है।

शहर भर की गंदगी से भरा स्कूल

नियम कानून का चश्मा पहनकर अधिकारी साफ साफ दिखाई पड़ती शहर भर की गंदगी से मुंह फेर लेते हैं।।नतीज़तन यहां पढ़ने वाले वंचित वर्ग के बच्चों की शिक्षा का कार्य हफ़्तों बाधित रहता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य  प्रशांत मिश्रा और उनके साथ शिक्षकगण हर साल अपने निजी खर्चो से विद्यालय परिसर को साफ करवाते है । समस्या की कोई सुनवाई कभी नहीं होती है। सीएम योगी के अधिकारियों पर जू तक नहीं रेंगती। आज इस विद्यालय की हालत बद से बत्तर हो गई है। लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें-AAP पर लगा बड़ा आरोप, 56 र‍िटायर्ड ब्‍यूरोक्रेट्स ने ECI को ल‍िखा पत्र, की ये मांग

ये भी पढ़ें-बड़ा आरोप, अवध विश्वविद्यालय में प्राइमरी का शिक्षक बना परीक्षक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com