Sunday - 7 January 2024 - 6:09 AM

तो गुंडा राज में तब्दील हो रहा है योगी राज !

पॉलिटिकल डेस्क।

पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में अचानक से अपराध का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ा है। सूबे में हर दिन बेख़ौफ़ बदमाश कोई न कोई ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं जिसकी गूंज दिल्ली तक पहुंच रही है।

अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, वो (अपराधी) आम आदमी के साथ-साथ पुलिस पर भी हमला करने में भय महसूस नहीं कर रहे।

ऐसा ही एक मामला मंगलवार को मुजफ्फरनगर में सामने आया। यहां कुछ बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करके अपने साथी को छुड़ा ले गए। बदमाशों ने एसआई पर भी इस दौरान गोली चलाई। बताया जा रहा है कि बंदी रोहित उर्फ सांडू को पुलिस मिर्जापुर से मुजफ्फरनगर लाई थी। पेशी के बाद मिर्जापुर ले जाते समय बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर इस घटना को अंजाम दिया।

मंगलवार को ही लखनऊ के स्वास्थ्य भवन में एक बाबू ने हवाई फायरिंग करके हडकंप मचा दिया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इससे पहले हमीरपुर में आपसी रंजिश में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की घटना ने लोगों को झकझोर दिया था।

प्रदेशभर में हो रही लूट, हत्या और रेप की घटनाओं ने योगी राज पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं कि आखिर सीएम योगी इन घटनाओं पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रहे हैं।

यूपी की कानून व्यवस्था पर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि, पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं। एक के बाद एक अपराधिक घटनाएँ हो रही हैं। मगर उ.प्र. भाजपा सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही। क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?

यह भी पढ़ें : क्‍या कांग्रेस को किसी भरत की तलाश है

यह भी पढ़ें : लखनऊ के स्वास्थ्य भवन में चली गोली से मचा हडकंप

यूपी पुलिस ने बताया अपराध में 20-35 फीसदी आई कमी

प्रियंका के इस ट्वीट पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से बताया कि, ‘यूपी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करने के फलस्वरूप अपराधों में 20-35 फीसदी की कमी आई है। सभी सनसनीखेज अपराधों का यथासंभव 48 घंटे में खुलासा हुआ है। प्रभावशाली अपराधियों के विरुद्ध भी कठोर पुलिस कार्रवाई अमल में लाकर कानून का राज स्थापित किया गया है।’

योगी के दावों की खुल रही पोल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा दावा करते हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश से अपराधी भाग रहे हैं। सत्ता पर आते ही एंटी रोमियो स्क्वाड और एनकाउंटर को लेकर भी यूपी पुलिस चर्चा में रही लेकिन न तो अपराध कम हुए और न ही अपराधी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com