Friday - 12 January 2024 - 12:38 AM

यूपी में पर्यटन उद्योग को ऐसे रफ्तार देगी योगी सरकार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। कोरोना महामारी की मार से हर कोई आहत हुआ, लेकिन अब समय आ गया है, जब इससे उबरा जा सके और कारोबार को वापस पटरी पर लाया जा सके। ऐसे में योगी सरकार ने कुछ ऐसा रास्ता भी अपनाया है जिससे पर्यटकों को बढ़ावा दिया जा सके।

मेक माई ट्रिप, गो इबीबो जैसी साइटों की तरह अब यूपी के वन निगम और पर्यटन विभाग भी हॉलीडे पैकेज मुहैया कराएंगे। योगी सरकार पर्यटकों के लिए यूपी में सबसे अनूठा और आकर्षक पैकेज तैयार कर रही है। टूरिस्टों के लिए पैकेज में वन क्षेत्रों के अलावा यूपी के पसंदीदा डेस्टिनेशन भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़े: बिना सोचे नीतियां लागू करने का खामियाजा भुगत रहा है भारत

ये भी पढ़े: पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को फर्जी लाइसेंस से उड़ा रहा था पायलट

इन पैकेजों के जरिए राज्य सरकार उन जगहों को बढ़ावा देगी, जिनमें टूरिस्ट डेस्टीनेशन बनने की पोटेंशियल तो है, मगर पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण अभी तक ये पर्यटकों की नजर से दूर रहे हैं।

योगी सरकार इन्‍हीं जगहों को अब पर्यटन के लिहाज से हाट डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी कर रही है। इन पैकेजों में पर्यटकों के लिए रहने, खाने और उनके घूमने के लिए गाड़ी की सुविधाएं भी दी जाएंगी। पर्यटन क्षेत्रों के महत्‍व समझाने और उसके इतिहास को बताने के लिए गाइड की सुविधा भी देगी सरकार।

वन विभाग ने इस प्रस्‍ताव को तैयार कर लिया है। पर्यटन विभाग की सहमति और राज्‍य सरकार की हरी झंडी मिलने के साथ ही इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। 2019 में देशी पर्यटकों की आमद के मामले में देश में नंबर वन बना चुकी योगी सरकार इस मुहिम को और रफ्तार देने की योजना पर काम कर रही है।

ये भी पढ़े: रोजगार के मुद्दे पर Cm योगी ने दिया ये निर्देश

ये भी पढ़े: कोरोना चेन तोड़ने के लिए क्या है सीएम योगी का एक्शन प्लान

कोरोना के झटके के बावजूद योगी सरकार पर्यटन की सुविधाजनक नीतियों के जरिये उत्‍तर प्रदेश को आने वाले समय में देश और दुनिया में पर्यटन के बड़े केंद्र के तौर पर विकसित करने की तैयारी में जुटी है ।

इन पैकेजों के लिए राज्य सरकार की कोशिश होम स्टे योजना को भी बढ़ावा देने की है। वन विभाग खासतौर पर होम स्टे योजना को बढ़ावा देना चाहता है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की योजना होम स्‍टे के जरिये ग्रामीण और वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार से जोड़ कर मुख्‍य धारा में लाने की है।

मुख्‍यमंत्री समीक्षा बैठकों में सरकार के आला अधिकारियों को भी पर्यटन उद्योग के विकास के साथ स्‍थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दे चुके हैं। खासतौर पर ऐसे इलाके जिनका अपना ऐतिहासिक महत्व है। होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए भी वन विभाग योजना चला रहा है। जिसमें तराई के जिलों के साथ- साथ बुंदेलखंड और विन्ध्य क्षेत्र में भी इस योजना को शुरू किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: Video : इनको देखोगे तो भूल जाओगे सनी लियोनी को

ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: बोलपुर और बीरभूम में अमित शाह का रोड शो

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पर्यटकों के लिए पैकेज की व्यवस्था लखनऊ, दिल्ली और नोएडा से होगी। जहां के लिए भी पर्यटक अपनी बुकिंग कराएंगे। वहां से गाड़ी उन्हें लेकर डेस्टिनेशन पर जाएगी। पर्यटकों की पसंद के मुताबिक होम स्टे या फिर होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी।

पर्यटकों को उनकी आवश्‍यकता के आधार गाइड की सुविधा भी टूर के दौरान दी जाएगी। जिनसे चीजों को समझने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए। पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ इस योजना के जरिए होम स्टे को बढ़ावा मिलेगा।

जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा गाइड के रूप में भी स्थानीय लोगों को रखा जाएगा। साथ ही टूरिस्ट स्पॉट के आसपास वहां की स्थानीय चीजों की बिक्री भी होगी। जिससे शिल्पकारों को रोजगार मिलेगा।

ये भी पढ़े: …तो इस वजह से होगी राहुल गांधी की ताजपोशी

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com