Saturday - 13 January 2024 - 7:06 PM

दंगे के दौरान मारे गए लोगों को मुआवजे पर योगी का दो टूक जवाब, बोले- नहीं

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले छह माह में दंगा और विरोध प्रदर्शन की घटनाये देखने को खूब मिली है। इतना ही नहीं कुछ मामलों में विरोध प्रदर्शन अब तक जारी है। एनआरसी को लेकर यूपी के कई शहरों में अब तक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसके साथ ही यही विरोध प्रदर्शन हिंसा के रूप में बदल जाता है। बीते छह माह में दंगा और विरोध प्रदर्शन में 21 लोगों ने अपनी जान गवाई है।

यह भी पढ़ें : ‘पिछलग्‍गू’ के आरोपों के बीच नीतीश बोले- बिहार में नहीं लागू होगा NRC

ऐसे में सपा ने यूपी सरकार से सवाल किया था कि दंगे में मारे गए लोगों को किसी तरह का मुआवजा दिया जाएगा की नहीं। इसको लेकर योगी सरकार का बयान सामने आ रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दंगे और विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे लोगों को मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है और उनसे कोई पैसा नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : खनन घोटाले में 5 अफसरों की होगी जांच

योगी ने यह बात विधानसभा में कही है। पिछले 6 महीनों में दंगा और विरोध प्रदर्शन में 21 लोग मारे गए हैं और 400 पुलिसकर्मी पत्थरबाजी में घायल हुए हैं। सपा के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने योगी सरकार से दंगा, विरोध प्रदर्शन और धरने के दौरान हुई मौतों को लेकर सवाल पूछा था। विधायक राकेश प्रताप सिंह के सवालों का जवाब दे रहे थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com