Wednesday - 10 January 2024 - 9:36 AM

महिलाओं को ब्रा-अंडरवियर में देना पड़ा का इंटरव्यू, ‘कुत्तों’ जैसा व्यवहार

जुबिली न्यूज डेस्क

कुवैत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके ही होश उड़ जाएंगे. दरअसल एयरलाइन के इंटरव्यू में एयर होस्टेस की नौकरी के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया और उनके साथ ‘कुत्तों’ जैसा व्यवहार किया गया। मैड्रिड के एयरपोर्ट के पास मेलिया बाराजस होटल में कुवैत एयरवेज के लिए इंटरव्यू के दौरान महिला आवेदकों से ‘ब्रा और अंडरवियर’ में आने के लिए कहा गया। कुछ लोगों ने ‘कुत्तों की तरह’ उनके दांत भी चेक किए।

‘ब्रा और अंडरवियर’ में देखने बाद किया रिजेक्ट

खबरो की माने तो 23 साल की महिला आवेदक मारियाना ने दावा किया है कि इंटरव्यू में एक महिला नोटपैड पर नोट्स ले रही थी। उसने अंडरवियर में उनका इंस्पेक्शन किया। इंस्पेक्शन के बाद उन लोगों को तत्काल रिजेक्ट कर दिया गया जिनका वजन ज्यादा था, जिन्होंने चश्मे पहने थे या जिनके शरीर पर दिखने वाले निशान थे। एक महिला ने कहा कि उन्हें भर्ती नहीं किया जाएगा जिनके शरीर पर कोई निशान है।

‘फर्क नहीं पड़ता आती हैं 7 भाषाएं’

मारियाना ने कहा कि एक लड़की जो सात भाषाएं बोल सकती थी, उसे इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि उसकी भौंह के ऊपर एक छोटा सा निशान था। उससे कहा गया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसे सात भाषाएं आती हैं। इंटरव्यू में शामिल हुई 23 साल की बियांका ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उससे पहले वाली महिला इंटरव्यू के बाद रोते हुए बाहर आई थी। जब उसकी बारी आई तो उससे उसकी ड्रेस ऊपर उठाने के लिए कहा गया। लेकिन इंटरव्यू लेने वाले ‘और अधिक’ देखना चाहते थे। आखिरकार महिला को ब्रा और अंडरवियर में आना पड़ा।

महिलाओं को दी गई कम खाने की सलाह

उसने कहा, ‘एक महिला ने मुझसे मुंह खोलने के लिए कहा और अंदर झांकने लगी जैसे मैं कोई ‘कुत्ता’ हूं। उसने मेरे दांत देखने के लिए अपनी आंखें लगभग मेरे मुंह के भीतर घुसा दीं। मुझे बेहद अपमानित महसूस हुआ।’ उसने कहा कि इस दौरान उसे ‘चिड़ियाघर के किसी जानवर’ जैसा महसूस कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार एक तीसरी महिला, 19 साल की मारिया, ने बताया कि कुछ आवेदकों से कम खाने और वजन कम करने के लिए कहा गया जबकि दूसरों से वजन बढ़ाने के लिए कहा गया। लगे आरोपों पर फिलहाल कुवैत एयरवेज या Meccti ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

ये भी पढ़ें-अब रणजी में UP की टक्कर उत्तराखंड से लेकिन…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com