Sunday - 7 January 2024 - 1:14 PM

क्‍या राज्‍यपाल बंगाल में राष्‍ट्रपति शासन की सिफारिश करने वाले हैं?

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी और टीएमसी नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग अब हिंसात्‍मक होती जा रही है। राज्य में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याओं के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था, जिसके बाद देश भर में बीजेपी के नेता ममता सरकार पर हमलावर हैं।

इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संविधान का पालन करना होगा। राज्यपाल के बयान के बाद आशंकाएं उठ रही हैं कि क्या चुनाव से पहले ही बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा। इसके पीछे एक वजह यह भी है, क्योंकि गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को कानून-व्यवस्था को लेकर समन भेजा है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (PTI Photo)

नड्डा के काफिले पर हमले के संदर्भ में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, ”पश्चिम बंगाल में दिन-ब-दिन कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। राज्य में भीतरी और बाहरी का खतरनाक खेल चल रहा है।”

उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है।”

पश्चिम बंगाल की राजनीति पर संकट के बादल और गहराते जा रहे हैं। गुरुवार को कोलकाता के डायमंड हार्बर में बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद शुक्रवार को राज्‍यपाल ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की।

West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar Trolled On This Tweet - ... इस ट्वीट  पर ट्रोल हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ | Patrika News

इसमें गवर्नर जगदीप धनखड़ ने राज्‍य की सीएम ममता बनर्जी से अपील करते हुए कहा, ‘आप अगर संवैधानिक राह से भटकती हैं तो मेरे दायित्‍व की शुरुआत होती है। गुजारिश करता हूं कि आप संविधान के खिलाफ काम नहीं करेंगी।’

इस बीच केंद्र ने 14 दिसंबर को राज्‍य के डीजीपी और मुख्‍य सचिव को तलब किया है। राज्‍यपाल घटना पर अपनी रिपोर्ट भी भेज चुके हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्‍या राज्‍यपाल राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन की सिफारिश करने वाले हैं?

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच आज देशभर में डॉक्टरों की रहेगी हड़ताल

प्रेस से बात करते हुए राज्‍यपाल ने कहा, भारत के संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है। राज्य में कानून और व्यवस्था की हालत बहुत खराब है। बंगाल में संविधान की मर्यादाएं टूट रही हैं। डायमंड हार्बर में नड्डा के काफिल पर हमला हमला है। ममता को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। ममता को संविधान का पालन करना होगा।

मैडम सीएम, भारत एक है, भारत की आत्‍मा एक है, भारत की नागरिकता एक है। अपने ही देश में कौन अंदररूनी है कौन बाहरी है यह कहना एक खतरनाक खेल है, इसे त्‍याग दें।

Bengal Governor Jagdeep Dhankar said No sign of political violence control

जो कल हुआ वह बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण हैं हमारे प्रजातांत्रिक मूल्‍यों पर धब्‍बा हैं। सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन कल ऐसा नहीं हुआ। सिलीगुड़ी में भी ऐसा हुआ। प्रदर्शनकारियों को डराया धमकाया गया। यह सब ऐसे दिन हुआ जब कल मानवाधिकर दिवस था।

सरकारी मुलाजिम राजनीतिक दलों के सदस्‍यों की तरह काम कर रहे हैं। ऐसे 21 लोगों की लिस्‍ट है मेरे पास है। मैं सीएम ममता बनर्जी के साथ यह ब्‍योरा साझा करूंगा। मैं पहले भी इससे जुड़ी बातें साझा करता रहा हूं।’

बीजेपी नेताओं पर हुए पथराव के अलावा कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे से हमला भी किया गया। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी काफिले में मौजूद थे। उनकी भी गाड़ी के शीशे तोड़े गए। इस घटना के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए उन्‍होंने कहा, कि इस तरह के हमले की उन्हें पहले ही आशंका था और उन्होंने सीएम को पत्र लिखा था।

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा पर हमले से गुस्साई BJP ने TMC को दी बदला लेने की धमकी

हमलों के बाद धनखड़ ने राज्‍य के डीजीपी और मुख्‍य सचिव को अपने यहां तलब किया था। मुलाकात के बाद धनखड़ ने फिर से ट्वीट किया कि, ‘अफसोस है कि दोनों ने बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डज्ञ के काफिले पर हुए हमले की घटना पर मुझे कोई जानकारी नहीं दी। लगातार उनके प्रतिक्रियाहीन रवैये से संकेत मिलता है कि राज्‍य में संवैधानिक मशीनरी फेल हो गई है।

इसके पहले राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर सत्ताधारी पार्टी और राजनीतिक पुलिस के समर्थन से हुए हमले की खबरों से चिंतत हूं। आज सवेरे ही मुख्य सचिव और डीजीपी को इस बारे में अलर्ट किया था फिर भी कानून को तोड़ा गया।’

इसके बाद जगदीप धनखड़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने 8 दिसंबर का वह पत्र भी ट्वीट किया जो बीजेपी अध्यक्ष के दौरे के पहले उन्होंने राज्य सरकार और उनके मुख्य सचिव को लिखा था।

जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार को टैग करते हुए कहा कि राज्य के संवैधानिक मुखिया होने के नाते मुझे आपके ऊपर (ममता सरकार) पर शर्म आ रही है। जो घटना हुई यह आपके अपने कर्तव्‍यों को ठीक से न निभाने की वजह से हुआ है।

सीएम ममता बनर्जी ने पथराव की इस घटना को बीजेपी का नाटक बताते हुए कहा, उनके पास कोई और काम नहीं, सबके सब यहीं जमे रहते हैं। ममता ने कहा, ‘उनके (बीजेपी) पास कोई और काम नहीं है। अकसर गृह मंत्री यहां होते हैं, बाकी समय उनके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा यहां होते हैं। जब उनके पास कोई दर्शक नहीं होता है, तो वे अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com