Friday - 5 January 2024 - 5:58 PM

मनोज बाजपेयी लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव? एक्‍टर ने दिया ये जवाब

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘किलर सूप’ को लेकर सुर्ख‍ियां बटोर रहे हैं। अभ‍िषेक चौबे के डायरेक्‍शन में बनी यह सीरीज 11 जनवरी को OTT प्‍लेटफॉर्म नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज होने वाली है। सीरीज के ट्रेलर में मनोज डबल रोल में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके साथ कोंकणा सेन शर्मा की जोड़ी इस थ्र‍िलर को अलग रोमांच दे रही है। लेकिन इसी बीच एक और चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा ये कि क्‍या वह 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं? अब मनोज बाजपेयी ने खुद ऐसी खबरों पर चुप्‍पी तोड़ी है।

मनोज बाजपेयी को लेकर बीते कुछ समय में सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए गए कि वह बिहार के पश्चिमी चंपारण निर्वाचन क्षेत्र से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। एक्‍टर ने अब ‘X’ (ट्विटर) पर न सिर्फ इन दावों का खंडन किया है, बल्‍क‍ि बड़े मजेदार अंदाज में ऐसी अफवाह फैलाने वालों की क्‍लास भी लगाई है। एक्‍टर ने लिखा, ‘अच्छा ये बताइए, ये बात किसने बोला या कल रात सपना आया? बोलिये बोलिये!’

यह पहला मौका नहीं है जब मनोज बाजपेयी को लेकर ऐसी चर्चा शुरू हुई हो और उन्‍होंने इस पर सफाई दी हो। इससे पहले भी उन्‍होंने साफ शब्‍दों में कहा था कि उनके राजनीति में आने का सवाल ही पैदा नहीं होता। मनोज को लेकर सबसे पहली ऐसी चर्चा तब शुरू हुई, जब साल 2020 में वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी।

उन्होंने तब एक इंटरव्‍यू में कहा था, ‘मुझे 200% यकीन है कि मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा। राजनीति में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। मैं एक अभिनेता हूं और अभिनेता ही रहूंगा… राजनीति में शामिल होने का सवाल ही कैसे उठता है?’

जानकारी के लिए बता दें कि मनोज बाजपेयी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेलवा गांव के रहने वाले हैं। वहां की लोकसभा सीट पर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के संजय जयसवाल का कब्जा है। वह साल 2009 से लगातार हर चुनाव में बढ़ते वोट शेयर के साथ इस सीट से जीत रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com