Friday - 12 January 2024 - 11:02 AM

रवि किशन को टिकट तो माफिया डान श्रीप्रकाश की चर्चा क्यों

भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला
मल्लिका दूबे
गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह संसदीय क्षेत्र में भोजपुरी सिनेस्टार रवि किशन शुक्ला को प्रत्याशी बनाए जाने के साथ ही सोमवार से नब्बे के दशक के कुख्यात माफिया डान श्रीप्रकाश शुक्ल का भी जिक्र हो जा रहा है।
चौंकने की बात नहीं है। आज की सियासत से श्रीप्रकाश शुक्ला का कुछ लेना-देना नहीं है और न ही भाजपा प्रत्याशी बनाए गए रवि किशन का श्रीप्रकाश शुक्ला से। चर्चा दोनों की माटी को लेकर है। भाजपा का टिकट मिलते ही रवि किशन ने ब्रााह्मण कार्ड खेलते हुए खुद को मामखोर का शुक्ला बताया है।
श्रीप्रकाश शुक्ला फाइल फोटो
श्रीप्रकाश शुक्ला भी इसी मामखोर का गांव का रहने वाला था। मामखोर शुक्ला गांव को लेकर बीते ढाई दशक से जब भी गांव के नाम का जिक्र होता है लोग बिना किसी मंशा के श्रीप्रकाश शुक्ला का नाम भी याद कर लेते हैं।
खेला ब्रााह्मण कार्ड, बताया खुद को मामखोर का शुक्ला
सोमवार को जैसे ही भोजपुरी फिल्मों के बड़े कलाकार रवि किशन को योगी के गृहक्षेत्र गोरखपुर में बीजेपी का टिकट मिला तो उन्होंने बिना समय गंवाए ब्रााह्मण कार्ड खेल दिया।
गोरखपुर के कुछ मीडिया कर्मियों से मोबाइल पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज मामखेार के शुक्ला हैं। अपने इस बयान से वह दो समीकरण साधना चाहते हैं। एक तो बाहरी प्रत्याशी होने को लेकर संभावित अंदरुनी विरोध से बच सकें और दूसरा खुद को दमदार ब्रााह्मण प्रत्याशी बता सकें।
ब्रााह्मणों में खुद को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं मामखोर के शुक्ला
ब्रााह्मणों के बीच गोत्र उनकी श्रेष्ठता का पैमाना होता है। रुढ़िवादी ब्रााह्मण समाज में ‘तीन” और ‘तेरह” की बात होती है। गर्ग, गौतम और शांडिल्य गोत्र वाले ब्रााह्मण तीन के माने जाते हैं, शेष तेरह के। तीन की कैटगरी वाले ब्रााह्मण अपने समाज की रैकिंग में खुद को श्रेष्ठ समझते हैं। गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र में स्थित मामखोर गांव गर्गवंशीय शुक्ला के लिए पूरे क्षेत्र में जाना जाता है।
इसी गांव का कुख्यात माफिया डान श्रीप्रकाश शुक्ला भी था जो 1998 में पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने तक नब्बे के दशक में यहां खौफ का दूसरा नाम बना हुआ था।
रवि किशन शुक्ला द्वारा खुद की जड़ें मामखोर गांव में होने का जिक्र करते ही इत्तेफाकन श्रीप्रकाश शुक्ला का नाम लोगों के जेहन में आ जा रहा है। जबकि रवि किशन और श्रीप्रकाश के बीच दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com