Friday - 12 January 2024 - 4:07 PM

PM के पैकज ऐलान के बाद क्यों वायरल हो रहा है लालू का पुराना वीडियो

स्पेशल डेस्क

देश में कोरोना वायरस इस समय अपनी जड़े मजबूत कर चुका है। कोरोना के चलते देश की आर्थिक स्थिति को भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज देने का ऐलान कल रात को किया था।

पीएम के इस ऐलान के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का एक पुराना वीडियो एकाएक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर गौर करे तो राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ  नेता लालू यादव पीएम मोदी की नकल करते नजर आ रहे हैं। लालू पीएम मोदी के उस भाषण की नकल कर रहे जब उन्होंने एक चुनावी जनसभा में बिहार को आर्थिक मदद देने की बात कही थी।

यह भी पढ़े : RJD सुप्रीमो लालू यादव का हो सकता COVID-19 टेस्‍ट

यह भी पढ़े : एमपी के बाद बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, लालू से मिलने पहुंच रहे दिग्गज

यह भी पढ़े : लालू के विधायक ने नीतीश की तारीफ में क्या कहा

इस दौरान पीएम ने बिहार को आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। मोदी ने साल 2015 में बिहार विधानसभा के चुनाव के दौरान घोषणा की थी। पीएम ने इस रैली में बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज की मदद देने की बात कही थी।

दूसरी ओर लालू भी अपने अंदाज में जनता के सामने नजर आये थे और पीएम पर चुटकी ली थी और मोदी पर निशाना साधा था। वीडियो में लालू पीएम मोदी की पूरी नकल उतारते हुए कहते हैं कि भाइयों बहनों, भाइयों बहनों.’पीएम की नकल करते हुए वे आगे बोले, बिजली आई? बिजली मिली? अरे मोदीजी सही से बोलो नहीं तो नस फट जाएगा यहां का।

ये भी पढ़े: आगरा जेल के 11 कैदी कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

ये भी पढ़े: मात्र अनुशासन और एहतियातों तक सीमित होगा चौथा लॉकडाउन

लालू यही नहीं रूके थे और आगे कहा था किऐसा कोई प्रधानमंत्री देखा क्या हम लोगों ने 50 करोड़…70 करोड़…90 करोड़…कितना दें…ओओओओ। अब जब पीएम ने एक बार फिर आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था तो किसी ने सोशल मीडिया पर लालू का पुराना वीडियो पोस्ट कर बिहार का सियासी पारा चढ़ा दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com