Sunday - 7 January 2024 - 1:54 PM

किसने कहा, मध्य प्रदेश में इस तारीख को होगी बीजेपी के पतन की शुरुआत

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एलानिया कहा कि मैं गर्व से कहता हूँ कि मैं हिन्दू हूँ. कमलनाथ ने अधिवक्ता सम्मेलन में यह भी कहा कि किसानों, महिलाओं और आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश नम्बर वन पर है. इस सम्मेलन में उस तारीख का भी एलान किया गया कि जिस दिन मध्य प्रदेश में बीजेपी के पतन की शुरुआत हो जायेगी.

कमलनाथ ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूँ कि मैं हिन्दू हूँ लेकिन बेवकूफ नहीं हूँ. उन्होंने कहा कि देश में हर जगह विवाद चल रहा है. तमिलनाडु शांत था तो वहां भाषा को लेकर विवाद शुरू हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक परिवर्तन के बारे में सभी को समझाने की हमारी ज़िम्मेदारी है और वह ज़िम्मेदारी हम हर हाल में निभाएंगे.

कमलनाथ ने पंचायत चुनाव के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस ने आठ निकायों के प्रत्याशी तय कर लिए हैं. प्रत्याशी तय करते वक्त हमने सिर्फ यही देखा है कि टिकट उसे देंगे जो चुनाव जीतने वाला हो. वो चाहे विधायक हो, विधायक की पत्नी हो या फिर उसका बेटा.

कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने चुनाव न कराने के तमाम बहाने बनाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की समझ में यह बात आ चुकी है कि मध्य प्रदेश की जनता उसके साथ नहीं है इस वजह से पुलिस, प्रशासन, प्रेस और पैसे के दम पर किसी भी तरह से चुनाव को जीतना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आरक्षण के नाम पर भी धोखा कर रही है. 23 जगहों पर ओबीसी आरक्षण शून्य है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इस सम्मेलन में कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर वकील बड़ी रैली निकालेंगे और उसी दिन बीजेपी के पतन की शुरुआत हो जायेगी.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के इस धनकुबेर के घर पर मिली इतनी सम्पत्ति कि चौंक गई जांच टीम

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बनेगा देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा

यह भी पढ़ें : नि:संतान लोगों के लिए मध्य प्रदेश में चमकी आशा की किरण

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com