Friday - 5 January 2024 - 12:09 PM

छत्तीसगढ़ के सीएम ने पूछा- क्या यूपी चुनाव टालने का षड्यंत्र कर रही है बीजेपी?

जुबिली न्यूज डेस्क

हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को आगे बढ़ाने पर विचार करने का सुझाव दिया था, तब चुनाव आयोग ने कहा था कि यूपी में अफसरों के साथ बैठक में स्थिति का जायजा लेने के बाद ही इस पर फैसला किया जाएगा।

वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने 31 मार्च तक यूपी को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। इससे बाद से अब चुनाव के आगे बढऩे की संभावना बढ़ गई है। इस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें : ‘परिवार के लिए करियर कुर्बान करती हैं पत्नियां, कमाई के बाद भी मिले गुजारा भत्ता’

यह भी पढ़ें : लुधियाना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी में गिरफ्तार, कई और शहर थे निशाने पर

यह भी पढ़ें : Health Index : यूपी फिसड्डी लेकिन इस मामले में केरल से आगे

चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने कहा-क्या भाजपा उत्तर प्रदेश में चुनाव टालने के लिए षडयंत्र कर रही है?

पत्रकारों से बात करते हुए बघेल ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने देश भर के स्वास्थ्य सचिवों की बैठक की है। वह किस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं, मैं नहीं बता सकता।

बघेल ने कहा, जब पश्चिम बंगाल में कोरोना से लोगों की मौत हो रही थी तब वहां लगातार (विधानसभा) चुनाव कराया जा रहा था। इस दौरान मांग की गई थी कि चुनाव एक ही चरण में करा दिया जाए, लेकिन इसे नहीं माना गया।

रायपुर के धर्म संसद में धर्मगुरु कालीचरण द्वारा बापू को अपशब्द कहना और वीडियो जारी करके अपने बयान पर कायम रहने की बात कहने को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हो चुका है। यदि वह बहुत साहसी हैं तो यहां आकर वह आत्मसमर्पण करें। बाहर-बाहर इस प्रकार से बयानबाजी करने के बजाय वह आएं और आकर आत्पसमर्पण करें। नहीं तो छत्तीसगढ़ पुलिस गिरफ्तार करेगी।

धर्म संसद में कांग्रेस नेताओं के शामिल होने और आयोजन करने को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म संसद के

आयोजक कांग्रेसी नहीं थे। धर्म संसद का उद्घाटन करने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह गए थे। क्या रमन सिंह कांग्रेस के निमंत्रण पर गए थे। पहले यह बताएं?

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो आयोजक हैं उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी। प्राथमिकी दर्ज हो गयी है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com