Saturday - 6 January 2024 - 9:24 AM

लापरवाही का जिम्मेदार कौन? सड़ गया इतना क्विंटल गेहूं

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भोपाल। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जहां वेयर हाउस में भंडारित किया लाखों क्विंटल अनाज सड़ गया। जिसकी अनुमानित राशि लाखों रुपए बताई जा रही है। गेहूं से सड़ने की गंदी बदबू आ रही है।

अब लापरवाही सामने आने के बाद मध्य प्रदेश शासन के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि वेयर हाउस में रखा अनाज शासन का है, किसानों का पूरा भुगतान किया जायेगा, जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करवाई जायेगी।

ये भी पढ़े: जल्द मिलेगा पूर्वांचल वासियों को ये तोहफा

ये भी पढ़े: आर्थिक मदद करना छोटे को पड़ा भारी, नाराज पत्नी ने लिया ये फैसला

लापरवाही का यह बड़ा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र में स्थित ग्राम राजापुर के वेयर हाउस में देखने को मिला। जहां ओपन कैंप में कुछ माह पूर्व भण्डारित किया गया अनाज काफी मात्रा में सड़ गया है। जानकारी के मुताबिक विगत माह जिले में अचानक हुई बारिश की वजह से खुले में रखा गया लाखों क्विंटल अनाज भीग गया है।

ये भी पढ़े: Ind Vs Aus : कांटे के मुकाबले में इस टीम ने मारी बाजी

ये भी पढ़े: निजीकरण के बाद भी ग्राहकों को मिलती रहेगी सब्सिडी!

PunjabKesari

भीगे हुये गेहूं को कलेक्टर के निर्देश पर सुखा कर वेयर हाउसों में रखवाया गया था इस प्रकार सहकारी समिति तारा झरकुआ का भीगा हुआ अनाज अजयगढ़ में के राजापुर में बने वेयरहाउस के कैप में एसडीएम की मौजूदगी में रखवाया गया था।

हालांकि इसे सुखवा कर रखने के निर्देश थे पर लापरवाही पूर्वक गीला गेहूं ही भण्डारित कर दिया गया, जिससे लगभग 90 लाख कीमत का 5 हजार क्विंटल गेहूं सड़ कर बदबू छोड़ने लगा है। सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है, हर्जाना भरेगा, इस मामले को लेकर जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है ये अभी भविष्य के गर्त में है।

ये भी पढ़े: दुनिया का इंतज़ार खत्म, माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से उठा पर्दा

ये भी पढ़े: इन शहरों में बढ़ेंगे कोरोना बेड, वैक्सीन के लिये कोल्ड चेन तैयार करने के निर्देश

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com