Sunday - 7 January 2024 - 12:06 PM

इन शहरों में बढ़ेंगे कोरोना बेड, वैक्सीन के लिये कोल्ड चेन तैयार करने के निर्देश

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सतर्कता बरतने के साथ ही पल्स पोलियो वैक्सीन के लिये बनाई गई कोल्ड चेन की तर्ज पर इसकी वैक्सीन के लिए भी कोल्ड चेन तैयार की जाय।

मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। साथ ही, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम की व्यवस्था को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाए।

ये भी पढ़े: दुनिया का इंतज़ार खत्म, माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से उठा पर्दा

ये भी पढ़े: अमित शाह का किसानों के साथ बातचीत का न्यौता किनके लिए है ‘तमाचा’

ये भी पढ़े: Ind Vs Aus : मैच में हुआ ऐसा कुछ कि अम्पायर का छूटा पसीना, देखें-Video

ये भी पढ़े: नए साल पर मोदी सरकार गांवों को देने जा रही एक और गिफ्ट

उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, कानपुर नगर, झांसी, गाजियाबाद तथा गोरखपुर जिलो में कोविड-19 के बेडों की संख्या बढ़ाने के लिये भी अधिकारियों से कहा है।

उन्होंने कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक सतर्कता ही बचाव है। उन्होंने कहा कि टीम-11 द्वारा पूरे समन्वय के साथ बेहतर परिणाम दिए गए हैं। कार्य की गति को आगे भी इसी प्रकार जारी रखा जाए।

उन्होंने इन्टीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम में इन्टीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग रैण्डम आधार पर किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

योगी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन कोल्ड चेन को पल्स पोलियो वैक्सीन के लिये बनाई गई कोल्ड चेन की तर्ज पर तैयार किया जाए। साथ ही, कोराना वैक्सीन के लिये स्थापित किये जा रहे स्टोरेज सेन्टर्स की सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जाएं।

ये भी पढ़े: कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन करें ये उपाय

ये भी पढ़े: भारत बंद : प्रियंका-अखिलेश ने इस अंदाज में सरकार पर बोला हमला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com