जुबिली स्पेशल डेस्क
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। ड्रग्स सिंडिकेट चलाने के आरोप में रिया इस समय जेल में बंद है। हालांकि कल इस मामले में बेल मिलेगी या नहीं, इसका फैसला बुधवार को आ सकता है।
यह भी पढ़ें : विलायत जाफ़री के न होने का मतलब
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ाएगा बीजेपी का यह मित्र
जानकारी के मुताबिक बॉम्बे हाई कोर्ट रिया, शोविक, सैमुएल मिरांडा सहित 5 लोगों की बेल पर सुनवाई के 8 दिन बाद अपना फैसला सुना सकती है। बता दें कि रिया को आठ सिततम्बर को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके
यह भी पढ़ें : पहले चरण के चुनाव में RJD और JDU से लड़ेंगे यह प्रत्याशी
एनसीबी ने उनसे कई दिनों से पूछताछ कर रही थी लेकिन 8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। लगभग 1 महीने से रिया चक्रवर्ती भायखला जेल में ही बंद है। अदालत उनकी 2 बार न्यायायिक हिरासत बढ़ा चुकी है। अब देखना होगा कि रिया को कल कोर्ट से राहत मिलती है या नहीं।
बता दें बॉलीवुड में इन दिनों सुशांत की मौत कैसे हुई इसको लेकर काफी चर्चा है लेकिन जब से इस केस में ड्रग्स के खेल से पर्दा उठा है तब से बॉलीवुड में भी अच्छी-खासी हलचल बढ़ गई है।
नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो(एनसीबी) लगातार इस मामले में कई राज को उठाता नजर आ रहा है। आलम तो यह है कि नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो की जांच की आंच कई बड़े बॉलीवुड के सितारों तक जा पहुंची है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
