Thursday - 11 January 2024 - 3:10 AM

CM ममता और प्रशांत किशोर की मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने?

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक लगायी थी और ममता बनर्जी तीसरी बाद सत्ता पर काबिज हुई है। ऐसे में अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस अब राष्ट्रीय राजनीति में अपनी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक ममता ने बीते शुक्रवार को प्रशांत किशोर से तीन घंटे लम्बी चली मुलाकात इसी ओर इशारा कर रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर ममता बनर्जी के घर में प्रशांत किशोर लगभग 3 घंटे तक दोनों के बीच लम्बी बातचीत हुई और राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने के लिए खास रणनीति पर बात हुई है।

माना जा रहा है कि बहुत जल्द अगले हफ्ते टीएमसी के जिला स्तर के संगठन में बदलाव हो सकता है। बताया जा रहा है कि टीएमसी अपने संगठन में बदलाव करना चाहता है। इसके तहत एक-एक व्यक्ति एक पद की नीति को आगे लागू करने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें :  झटका: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

यह भी पढ़ें :   दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेव से लड़ने का क्या है ‘कलरफुल’ एक्शन प्लान?

इसी को ध्यान में रखकर जिला स्तर में टीएमसी के संगठन में फेरबदल किया जाएगा। वहीं ममता भी अब राष्ट्रीय राजनीति में अहम योगदान देने के लिए तैयार है।

बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर की मुलाकात इसी को लेकर हुई है। इसका एक ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है और इसी महीने इसकी घोषणा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : बड़े अदब से : परपंच से पंचायत तक

यह भी पढ़ें : अमिताभ के क्यूट को-स्टार को देखकर फिदा हुईं नव्या नवेली

यह भी पढ़ें : चिराग को अब HC से लगा झटका 

इस बैठक में यह बातचीत हुई कि टीएमसी अब दूसरे राज्यों में कैसे आगे बढ़े। दूसरे राज्यों में भी टीएमसी अपना विस्तार करे इसको लेकर लम्बी चर्चा हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com