Sunday - 7 January 2024 - 2:06 AM

दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेव से लड़ने का क्या है ‘कलरफुल’ एक्शन प्लान?

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा मंजूर किए गए रंग आधारित ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) की सिफारिश की गई है। इसमें अलर्ट के सभी स्तरों के दौरान जहां सिनेमा घर और बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे, वहीं होटल और लॉज खुले रहेंगे।

शुक्रवार को DDMA ने रंग आधारित चरणबद्ध ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) को मंजूरी दी, जिसके तहत कोरोना के हालात की गंभीरता के आधार पर पाबंदियां लगाई जाएंगी।

अधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर (लगातार दो दिन), नए मामलों की संख्या (एक सप्ताह के लिए) ऑक्सीजन युक्त बेड्स पर मरीजों की औसत संख्या (एक सप्ताह तक) के आधार पर रंग आधारित चारों अलर्ट तय किए गए हैं।

अलर्ट स्तर के मुताबिक, संक्रमण की दर 0.5 प्रतिशत या नए मामलों की संख्या 1,500 या फिर ऑक्सीजन युक्त बेड्स पर मरीजों की संख्या 500 तक पहुंच जाने पर येलो (लेवल-1) अलर्ट घोषित किया जाएगा।

वहीं येलो अलर्ट घोषित होने पर रेस्तरां सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ, बार दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ, बैंक्वेट और सम्मेलनों पर प्रतिबंध के साथ होटल और लॉज खुले रहेंगे।

लेकिन मल्टीप्लेक्स, सिनेमा घर, थियेटर, बैंक्वेट हॉल, सभागार, एसेम्बली हॉल और ऐसे अन्य सभागार, नाई की दुकान, सलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा और वेलनेस क्लीनिक, जिम और योग संस्थान, मनोरंजन पार्क और ऐसी अन्य जगहें बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें : बड़े अदब से : परपंच से पंचायत तक

यह भी पढ़ें : अमिताभ के क्यूट को-स्टार को देखकर फिदा हुईं नव्या नवेली

यह भी पढ़ें : चिराग को अब HC से लगा झटका

रिपोर्ट के अनुसार लेवल-1 अलर्ट के दौरान सिर्फ खुले में किए जाने वाले योग की अनुमति होगी। हालांकि, राजधानी में येलो अलर्ट जारी होने पर दिल्ली मेट्रो और अंतर्राज्यीय बसों का परिचालन 50 प्रतिशत सीटों पर यात्रियों के साथ होगा।

वहीं अगले स्तर (लेवल-2) पर धूसर (एंबर) अलर्ट जारी किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की दर 1 प्रतिशत या नए मामलों की संख्या 3,500 या ऑक्सीजन युक्त बेड्स पर मरीजों की संख्या 700 पहुंचने पर यह अलर्ट जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : कैसी है कल्याण सिंह की तबियत?

यह भी पढ़ें :  चुनाव में हिंसा पर क्या बोले अखिलेश यादव ?

धूसर अलर्ट के दौरान भी पीले अलर्ट जैसे ही सभी पाबंदियां लागू होंगी, बस इसमें बाहर किया जाने वाला योग भी बंद रहेगा। इस दौरान रेस्तरां से सिर्फ होल डिलीवरी और टेक-अवे की ही अनुमति होगी।

लेवल-3 का अलर्ट होगा नारंगी (ऑरेंज)। नारंगी अलर्ट, संक्रमण की दर दो प्रतिशत से ज्यादा या नए मामलों की संख्या 9,000 या ऑक्सीजन युक्त बेड्स पर मरीजों की संख्या 1,000 होने पर लागू होगा।

लेवल-4 का अलर्ट रेड (लाल) होगा। संक्रमण की दर पांच प्रतिशत या नए मामलों की संख्या 16,000 या ऑक्सीजन युक्त बेड्स पर मरीजों की संख्या 3,000 पहुंचने पर रेड अलर्ट लागू होगा। नारंगी और लाल अलर्ट में भी वही पाबंदियां लागू होंगी जो धूसर (तीसरे स्तर के अलर्ट) के दौरान लागू होंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com