Wednesday - 10 January 2024 - 6:32 AM

प्रशांत किशोर के वायरल ऑडियो चैट में क्या है?

जुबिली न्यूज डेस्क

बंगाल में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। मतदान से पहले भाजपा ने टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो चैट लीक किया है जो वायरल हो रहा है।

इस ऑडियो चैट में प्रशांत क्लबहाउस ऐप पर चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि बंगाल में सीएम ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी एक समान लोकप्रिय हैं।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रशांत किशोर का यह ऑडियो ट्वीट किया है। इसमें प्रशांत यह भी कह रहे हैं कि प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर है और 50 प्रतिशत से अधिक हिन्दू मोदी की वजह से बीजेपी को वोट करेंगे।

वहीं सोशल मीडिया पर यह ऑडियो वायरल होने के बाद चुनावी रणनीतिकार पीके ने कहा है कि ऑडियो का चुनिंदा हिस्सा लीक करने के बजाय भाजपा को पूरा ऑडियो डालना चाहिए।

पीके ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भाजपा के लोग मेरे क्लबहाउस चैट को अपने नेताओं के संबोधन से अधिक महत्व देते हैं। यह हमारे चैट का एक छोटा हिस्सा है। उनसे अपील है कि पूरा हिस्सा जारी करें।

मालवीय ने एक के बाद एक कुल चार ट्वीट किए हैं। ट्विटर पर मालवीय ने लिखा है, ”क्लबहाउस की एक सार्वजनिक बातचीत में, ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार का मानना है कि टीएमसी के आंतरिक सर्वेक्षणों में भी भाजपा जीत रही है। वोट मोदी के लिए है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है। बंगाल की 27 प्रतिशत आबादी मतुआ समुदाय बीजेपी के लिए वोट कर रही है। भाजपा के पास जमीन पर कैडर है।”

मालवीय ने आगे लिखा है, ”ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार यह मान रहे हैं कि वाम, कांग्रेस और टीएमसी ने पिछले 20 वर्षों में मुस्लिम तुष्टिकरण किया है। इसके चलते जमीन पर आक्रोश है और हिंदुओं का ध्रुवीकरण हुआ है। बोलने वालों को एहसास नहीं था कि चैट सार्वजनिक थी!”

ये भी पढ़े : क्या उत्तराखंड की बढ़ती गर्मी बनी जंगलों में लगी आग का सबब?

ये भी पढ़े :  प्राकृतिक अजूबों को भी नष्ट कर सकता है जलवायु परिवर्तन 

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख ने एक और चैट की बातचीत को अपने शब्दों में लिखा, ”मोदी बंगाल में बेहद लोकप्रिय हैं और इसमें कोई शक नहीं है। देश भर में उनके फॉलोअर्स हैं। ममता बनर्जी के रणनीतिकार ने कहा कि टीएमसी के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है।”

सोशल मीडिया पर वायरल पीके के चैट पर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। बीजेपी नेता राजीव बनर्जी ने कहा, ”जिस दिन प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया था कि भाजपा 3 अंकों में नहीं पहुंचेगी, अगले दिन मैंने कहा था कि TMC 3 अंकों में नहीं पहुंचेगी।

पीके के ऑडियो टेप से साफ है कि वे फेल हैं। बंगाल में रणनीतिकार की रणनीति काम ही नहीं करेगी।” वहीं, भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि प्रशांत किशोर जानते हैं कि मोदी जी बेस्ट हैं और मोदी जी के नेतृत्व में सोनार बांग्ला होगा।

ये भी पढ़े :नॉर्वे के PM पर क्यों लगा 1.75 लाख रुपये का जुर्माना

ये भी पढ़े : वैक्सीन की किल्लत के बीच कैसे पूरा होगा ‘उत्सव’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com