Sunday - 7 January 2024 - 1:47 PM

शिवसेना ने भाजपा को क्या नसीहत दी

न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र में चुनावी नतीजा सामने आ चुका है। एकबार फिर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार भाजपा को कम सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसको लेकर शिवसेना ने बीजेपी को नसीहत दी है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है, ‘महाराष्ट्र की जनता का रुझान सीधा और साफ है। अति नहीं, उन्माद नहीं वर्ना खत्म हो जाओगे, ऐसा जनादेश ईवीएम की मशीन से बाहर आया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आखिरी समय तक यह आत्मविश्वास था कि ईवीएम से केवल कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) ही बाहर आएगा। मगर 164 में से 63 सीटों पर कमल नहीं खिला।’

सामना में शिवसेना ने कहा है कि यह महाजनादेश नहीं बल्कि जनादेश है। इसे मानना पड़ेगा। जनता के फैसले को अपनाकर बड़प्पन दिखाना पड़ता है।

संपादकीय में लिखा है, ‘महाराष्ट्र में अपेक्षा से अलग नतीजे आए हैं। 2014 में गठबंधन नहीं था। 2019 में गठबंधन के बावजूद सीटे कम हुई हैं। बहुमत मिला लेकिन कांग्रेस-एनसीपी (राष्टï्रवादी कांग्रेस पार्टी) मिलकर 100 सीटों पर पहुंच गई। ये एक तरह से सत्ताधारियों को सबक मिला है।’

पार्टी ने आगे कहा, महाराष्ट्र की जनता ने धौंस, दहशत और सत्ता की मस्ती से प्रभावित न होते हुए जो मतदान किया है उसके लिए उसका अभिनंदन है।

शिवसेना ने संपादकीय में उन नेताओं को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा जिन्होंने एनसीपी छोड़कर कमल को अपनाया था। पार्टी ने कहा है कि भाजपा ने राष्ट्रवाद में इस तरह से सेंध लगाया कि ऐसा माहौल बन गया कि पवार की पार्टी में कुछ बचेगा या नहीं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा फायदा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मिला है और उसने 50 का आंकड़ा पार कर लिया। भाजपा 122 से 102 सीटों पर आ गई है।

शिवसेना का कहना है कि पार्टी बदलकर टोपी बदलनेवालों को जनता ने घर भेज दिया है। सातारा में उदयनराजे भोसले को हार का मुंह देखना पड़ा। पार्टी ने भाजपा से पूछा कि भाजपा-शिवसेना के गठबंधन के बावजूद कांग्रेस एनसीपी को इतनी सफलता क्यों मिली।

यह भी पढ़ें : महाराष्‍ट्र और हरियाणा में बीजेपी क्‍यों हुई कमजोर

यह भी पढ़ें : क्या निर्दलीयों की बदौलत हरियाणा में बनेगी भाजपा की सरकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com