Wednesday - 10 January 2024 - 4:19 AM

लोकसभा में जनरल रावत के निधन पर क्या बोले राजनाथ सिंह?

जुबिली न्यूज डेस्क

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के असमय निधन पर आधिकारिक बयान दिया है।

रक्षा मंत्री ने कहा, “आज मैं बड़े दुख और भारी मन से 8 दिसंबर 2021 की दोपहर में हुई सैन्य हेलिकॉप्टर जिसमें भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्म पत्नी मधुलिका रावत एवं 12 अन्य सवार थे, की दुर्घटना के दुर्भाग्यपूर्ण समाचार से अवगत कराने के लिए आपके बीच खड़ा हुआ हूं।

डिफेंस सर्विसेज स्टाफ वाले वेलिंग्टन के स्टूडेंट्स ऑफिसर्स से इंटरेक्ट करने के लिए जनरल बिपिन रावत अपने एक तय दौरे पर थे। एयरफोर्स के एमआई 17 वी5 हेलिकॉप्टर ने कल 11 बजकर 48 मिनट पर सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी। इसे 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंग्टन में उतरना था।”

यह भी पढ़ें : जस्टिस गोगोई ने माना कि वो मेरी गलती थी

यह भी पढ़ें : कमाई इतनी कि नोट गिनने की मशीन खरीदनी पड़ गई

यह भी पढ़ें : CDS रावत : हेलिकॉप्टर का क्रैश से पहले का सामने आया वीडियो

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जनरल रावत के हेलिकॉप्टर का 12 बजकर 8 मिनट पर एटीसी से संपर्क टूट गया था।

उन्होंने कहा, “सुलूर एयरबेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने लगभग 12 बजकर 8 मिनट पर हेलिकॉप्टर से अपना कॉन्टेक्ट खो दिया। बाद में कुन्नूर के पास जंगल में कुछ स्थानीय लोगों ने आग लगी हुई देखी। जब वे भागकर उस स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने सैन्य हेलिकॉप्टर के अवशेष को आग की लपटों से घिरा हुआ देखा । स्थानीय प्रशासन से एक बचाव दल उस जगह पर पहुंचा।

उन्होंने क्रैश साइट से बचे हुए लोगों को रिकवर करने का प्रयास किया। उस अवशेष से जितने भी लोगों को निकाला जा सका। उन सभी को जल्द से जल्द वेलिंग्टन के सैन्य अस्पताल में पहुंचाय गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उस हेलिकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गयी। जिन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुई हैं, उनमें सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, स्टाफ ऑफिसर लेफ़्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और वायुसेना हेलिकॉप्टर के चालकदल समेत सशस्त्र बलों के अन्य 9 लोग शामिल हैं।”

यह भी पढ़ें :  मौजूदा कोरोना वैक्सीन ओमिक्रॉन वेरिएंट से लड़ने में कारगर: WHO

यह भी पढ़ें : संसदीय दल की मीटिंग में क्या बोली सोनिया गांधी?

यह भी पढ़ें : भारत में बढ़ी गरीबी और असमानता, सिर्फ 10% लोगों के पास 57 फीसदी इनकम : रिपोर्ट

इसके बाद राजनाथ सिंह ने इस दुर्घटना में मरने वाले सभी लोगों के नाम सदन में बताए। इसके बाद उन्होंने कहा, “इस दुर्घटना में मरने वाले सभी लोगों के पार्थिव शरीर को एक विशेष विमान से दिल्ली लाया जाएगा। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंग्टन के सैन्य अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं, और उन्हें बचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।”

मालूम हो राजनाथ सिंह इससे पहले बुधवार दोपहर संसद में अपना आधिकारिक बयान देने वाले थे, लेकिन तमाम उच्चस्तरीय बैठकों के बीच खबर आई कि राजनाथ सिंह बुधवार की जगह गुरुवार सुबह संसद में बयान देंगे।

वायु सेना ने आधिकारिक रूप से छह बजकर तीन मिनट पर जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत की पुष्टि की।

इसके साथ ही ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जिंदा बचने की पुष्टि की गयी जिनका इस समय वेलिंग्टन स्थित सेना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं उत्तराखंड में तीन दिन के लिए राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।

जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों के पार्थिव शरीर को सेना के एक विशेष विमान से दिल्ली लाया जा रहा है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने बताया है कि जनरल रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com